Ranveer Singh ने किया Sara Ali Khan को ट्रोल, बुआ सबा अली खान ने दिया जवाब

सारा अली खान ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट की तस्वीर सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसके बाद रणवीर सिंह ने उन्हें ट्रोल कर दिया. सारा की बुआ सबा अली खान ने इस ट्रोलिंग में रणवीर का साथ दिया है.

Advertisement
रणवीर सिंह-सारा अली खान रणवीर सिंह-सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • सारा ने करवाया नया फोटोशूट
  • रणवीर ने सारा को किया ट्रोल
  • बुआ सबा ने रणवीर से कही ये बात

रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे एनर्जी भरे और मस्तीखोर एक्टर हैं. रणवीर, सारा अली खान के साथ अच्छी दोस्ती शेयर करते हैं. ऐसे में कभी-कभी सारा को ट्रोल भी होना पड़ता है. अब सारा अली खान ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट की तस्वीर सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसके बाद रणवीर सिंह ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

Advertisement

रणवीर ने किया सारा को ट्रोल

सारा अली खान ने अपने मैगजीन फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वह फेमस मैगजीन के कवर पर नजर आ रही हैं. सारा अली खान की तस्वीर के साथ कवर पर लिखा है- 'सारा अली खान, युवा, बुद्धिमान और स्वतंत्र.' रणवीर सिंह ने सारा अली खान की इस कवर इमेज को देखा और उनकी खिंचाई कर डाली. रणवीर सिंह ने सारा अली खान की पोस्ट पर कमेंट में सवाल करते हुए लिखा, 'बुद्धिमान?'

The Big Picture: चिकनी चमेली पर रणवीर सिंह का डांस, देखकर शरमा गईं कटरीना, Video

बुआ सबा ने दिया साथ

रणवीर सिंह की इस ट्रोलिंग पर सारा अली खान ने तो कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन सारा की बुआ सबा अली खान ने जरूर रणवीर का साथ इसमें दिया है. सबा अली खान ने रणवीर के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, 'जब ये मूड में होती है. यह उल्लू बन जाती है. छोटी सारा बिया.' सबा ने अपने कमेंट में लाफिंग और हार्ट इमोजी भी लगाई है.

Advertisement

सारा अली खान ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिम्बा' में काम किया था. दोनों की जोड़ी को काफी प्यार मिला था. तभी से दोनों की अच्छी दोस्ती है और दोनों अक्सर एक दूसरे की टांग खींचते हैं. कुछ समय पहले सारा अली खान, जाह्नवी कपूर के साथ रणवीर के गेम शो 'द बिग पिक्चर' में नजर आई थीं. सभी ने मिलकर खूब मस्ती की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement