जब रणवीर सिंह ने लिखा कंडोम कम्पनी का एड, बताया कैसे मिला था काम

अक्षय कुमार की तरह रणवीर सिंह भी पैसा कमाने के लिए खूब एड करने में यकीन रखते हैं. अवॉर्ड मिलने के बाद अपने पुराने दिनों को याद करते हुए रणवीर सिंह ने कहा- "मैंने अपना पहला एड कंडोम कम्पनी के लिए लिखा था. मेरी पहली मूवी एक हिट थी, दूसरी और तीसरी कुछ खास नहीं रही थी. मुझे एड करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था."

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot of Ranveer Singh) को लेकर काफी चर्चा और कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो रहे हैं. इतना ही नहीं रणवीर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए FIR तक दर्ज कराई गई है. जहां एक ओर उनके खिलाफ कई लोग खड़े दिखाई दिए वहीं एक बड़ा तबका उनके सपोर्ट में भी नजर आया है. आज की तारीख में रणवीर सिंह डिस्कशन का एक हॉट टॉपिक बन चुके हैं. अक्षय कुमार की तरह रणवीर सिंह भी पैसा कमाने के लिए खूब एड करने में यकीन रखते हैं. अब डेडिकेशन इतनी है, तभी तो एक्टर को अवॉर्ड भी दे दिया गया है. 

Advertisement

रणवीर बने एड किंग

बॉलीवुड के मोस्ट एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह हाल ही में ब्रैंड एम्बेस्डर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित हुए हैं. इस मौके पर एक्टर ने कुछ तस्वीरों के साथ इमोशनल नोट लिखा है. रणवीर ने कैप्शन में लिखा-'एक विज्ञापन एजेंसी में एक कॉपीराइटर के रूप में अपनी पेशेवर यात्रा शुरू करने से लेकर अब प्रतिष्ठित 'ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित होने तक - जीवन का चक्र पूरा हो गया है. मैं इस सम्मान के लिए इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (IAA) को धन्यवाद देता हूं.' 

 

अवॉर्ड मिलने के बाद अपने पुराने दिनों को याद करते हुए रणवीर सिंह ने कहा- ''मैंने अपना पहला एड कंडोम कम्पनी के लिए लिखा था. मेरी पहली मूवी एक हिट थी, दूसरी और तीसरी कुछ खास नहीं रही थी. मुझे एड करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. मेरी हिट फिल्म के बाद एडवर्टाइजर्स मेरे पास आते थे, कोला और टेलीकॉम के ब्रांड्स को लेकर. लेकिन उस वक्त मुझे सलाह दी गई थी कि अभी रुक जा, तेरी अगली पिक्चर हिट होगी तो यही एड तुम और ज्यादा प्राइस पर करना.''

Advertisement

लिखी कॉन्डम एड की स्क्रिप्ट

आगे बताते हुए रणवीर कहते हैं, ''मैं परेशान होता था, क्योंकि मेरे कुछ सपने थे, कुछ चाहतें थी. मुझे ऐसा स्टार बनना था जो कई एड करता हो. तब मुझे कंडोम एड का आइडिया आया. मैंने अपनी मैनेजमेंट टीम को काम पर लगाया. कम्पनी को वो आइडिया पसंद आया और बाकी तो इतिहास है. आज मैं ब्रांड एंडॉर्सर ऑफ द ईयर बन चुका हूं.''

आपको बता दें रणवीर के साथ सोनू सूद को भी 9वें इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन अवॉर्ड 2022 से नवाजा गया है. बात करें रणवीर के वर्क फ्रंट की तो एक्टर फिलहाल रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रहे हैं और रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सरकस में भी दिखाई देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement