काजोल से रानी मुखर्जी ने पूछा- मैं तुम्हें पसंद करती हूं, लेकिन तुम मुझे क्यों नहीं करतीं?

एक बार रानी मुखर्जी ने काजोल से यह बात पूछ भी ली थी. ऑन रिकॉर्ड देखा जाए तो दोनों ने ही दोस्ती पर कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन देखकर लोगों को समझ जरूर आता था कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही है. साल 2014 में रानी मुखर्जी ने अपनी शादी में काजोल को इन्वाइट भी नहीं किया था. रियल लाइफ में दोनों कजिन्स हैं.

Advertisement
काजोल, रानी मुखर्जी काजोल, रानी मुखर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी आज के समय में काफी अच्छी दोस्ती रखती हैं, लेकिन एक टाइम ऐसा भी था, जब रानी मुखर्जी, काजोल को जितना पसंद करती थीं, उतना काजोल उन्हें नहीं करती थीं. एक बार रानी मुखर्जी ने काजोल से यह बात पूछ भी ली थी. ऑन रिकॉर्ड देखा जाए तो दोनों ने ही दोस्ती पर कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन देखकर लोगों को समझ जरूर आता था कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही है. साल 2014 में रानी मुखर्जी ने अपनी शादी में काजोल को इन्वाइट भी नहीं किया था. रियल लाइफ में दोनों कजिन्स हैं. काजोल, तनूजा और शोमू मुखर्जी की बेटी हैं तो रानी मुखर्जी, राम मुखर्जी और कृष्णा मुखर्जी की बेटी हैं. राम और शोमू दोनों ही कजिन्स हैं. 

Advertisement

कई लोगों का ऐसा कहना है कि काजोल और रानी के बीच फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (1998) के दौरान से ही अनबन चल रही है. रानी के करियर की यह फिल्म टर्निंग प्वॉइंट कहलाई जाती है. वहीं, काजोल उस समय की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक थीं. बाद में दोनों का बॉन्ड टूटता चला गया. साल 2007 में करण जौहर ने दोनों को ही साथ में अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' में बुलाया था. इस शो में रानी ने काजोल के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी. 

करण ने पूछा था यह सवाल
करण ने रानी से कहा था कि अगर वह जर्नलिस्ट होतीं तो वह काजोल से एक सवाल कौन-सा पूछतीं? रानी ने इस पर कहा था, "तुम मुझे उतना पसंद क्यों नहीं करती हो, जितना मैं करती हूं?" इस दौरान काजोल ने रानी और उनके बीच होने वाली कोल्ड वॉर की ओर इशारा किया था. काजोल से पूछा था कि रानी का ऐसा कौन-सा किरदार है, जिसे वह ऑनस्क्रीन करना चाहती हैं. इस पर काजोल ने कहा था, "कोई भी नहीं". इस पर रानी ने भी कहा था कि वह भी काजोल द्वारा निभाया गया कोई किरदार नहीं निभाना चाहती हैं.  

Advertisement

करण जौहर ने दिया हिंट, जल्द शुरू होगा 'कॉफी विद करण' का नया सीजन

साल 2012 में दोनों के बीच चीजें और खराब हो गई थीं, जब रानी के पति आदित्य चोपड़ा ने फिल्म 'जब तक है जान', काजोल के पति अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के साथ रिलीज करने का निर्णय लिया था. अजय ने इसके बाद आदित्य पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए ज्यादा स्क्रीन्स करीदी हैं. तभी से काजोल और रानी एक-दूसरे के इग्नोर कर रही हैं. अब जाकर दोनों थोड़ी बहुत दोस्ती रखती हैं. दुर्गा पूजा पर दोनों एक-दूसरे के साथ नजर भी आती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement