रणदीप हुड्डा-उर्वशी रौतेला पहुंचे चम्बल, बीहड़ो में फिर गूंजी बागी-बंदूकों की गूंज

जहां बीहड़ की हर चोटी पर कुख्यात डकैत निर्भय सिंह गुर्जर और डकैत जगजीवन परिहार की गैंग के सदस्यों के बीच आमने-सामने फायरिंग से पूरा दृश्य बीहड़ फिर से मानो आबाद हो गया हो. जब किसी समय चम्बल के बीहड़ नामी गिरामी डकैतों की शरणस्थली हुआ करते थे.

Advertisement
रणदीप हुड्डा और उर्वशी रौतेला रणदीप हुड्डा और उर्वशी रौतेला

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले के बीहड़ में बागी और बंदूक की गूंज फिर एक बार सुनाई दे रही है. चम्बल के बीहड़ दूर-दूर तक विख्यात हैं. बॉलीबुड एक्टर रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री उर्वशी हाल ही में वेब सीरीज अविनाश इंस्पेक्टर की शूटिंग करने चम्बल के बीहड़ में पहुंचे हैं. जहां बीहड़ की हर चोटी पर कुख्यात डकैत निर्भय सिंह गुर्जर और डकैत जगजीवन परिहार की गैंग के सदस्यों के बीच आमने-सामने फायरिंग से पूरा दृश्य बीहड़ फिर से मानो आबाद हो गया हो. जब किसी समय चम्बल के बीहड़ नामी गिरामी डकैतों की शरणस्थली हुआ करते थे.

Advertisement

यहां वेबसीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग धौलपुर के बीहड़ों में चल रही है. बीहड़ों में वेब सीरीज अविनाश इन्स्पेक्टर की शूटिंग की जा रही है. फिल्म निर्माता सतीश पाठक के निर्देशन में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा द्वारा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का रोल अदा किया जा रहा है. फिल्म में चंबल की बीहडों के कुख्यात डकैत निर्भय सिंह गुर्जर और डकैत जगजीवन परिहार के मध्य गैंगवार व पुलिस मुठभेड़ के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं.

चिलचिलाती धूप में कलाकार अपना पसीना बहा रहे हैं. चंबल के बीहड़ों में डकैत निर्भय सिंह गुर्जर एवं पुलिस के मध्य मुठभेड़ के दृश्य फिल्माए गए. जिसके अंतर्गत एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो जाता है. वही पुलिस द्वारा दो डकैतों को भी ढेर किया जाता है.

बता दें कि जिले के चंबल के बीहड़ों में फिल्म निर्माता सतीश पाठक द्वारा अविनाश पांडे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट फिल्म की शूटिंग की जा रही है. वेब सीरीज फिल्म के अंतर्गत बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला द्वारा अभिनय किया जा रहा है. अविनाश पांडे फिल्म के अंतर्गत चंबल के कुख्यात डकैत निर्भय सिंह गुर्जर,जगजीवन परिहार एवं सीमा परिहार को लेकर फिल्म की रूपरेखा तय की गई है.

Advertisement

वेब सीरीज के अंतर्गत चंबल के बीहड़ों में डकैतों की गैंगवॉर एवं पुलिस के मध्य मुठभेड़ के दृश्य जितना हो सके वास्तविक तरीके से फिल्माए जा रहे हैं. चंबल की घाटियों में डकैत निर्भय गुर्जर एवं पुलिस के मध्य मुठभेड़ के दृश्य फिल्माए गए. चंबल के बीहड़ों में डकैतों एवं पुलिस की गोलियों की आवाज देखी गई. डकैत निर्भय गुर्जर की गोली लगने से एक पुलिसकर्मी घायल हो जाता है. उसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग कर दो डकैतों को ढेर कर दिया जाता है.

पैर फिसलने से एक्टर को लगी चोट
फिल्म निर्माता सतीश पाठक इस दौरान काफी मशक्कत करते हुए दिखाई दिए. फिल्म के सीन बिगड़ने पर बार-बार अभिनेताओं को सुझाव देते रहे. फिल्म के सीन दिखाने के दौरान एक अभिनेता मिट्टी के टीले से फिसल गया. उन्हें मामूली चोट भी आई. करीब एक महीने तक फिल्म की शूटिंग चंबल के बीहड़ों में की जाएगी. अविनाश पांडे फिल्म का मुख्य उद्देश्य डकैतों का दैनिक जनजीवन एवं उनकी जीवन जीने की कला के साथ समाज के प्रति कैसा कर्तव्य रहता है वह सब दिखाया जाएगा. फिल्म के अंतर्गत स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement