रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए 9 सितंबर का शुक्रवार बड़ा इम्तिहान लेकर आया है. स्टार्स की मचअवेटेड फिल्म लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सोशल मीडिया पर फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. मूवी के एडवांस बुकिंग के आंकड़े सॉलिड हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर कपूर इन आंकड़ों को गंभीरता से नहीं लेते हैं.
एडवांस बुकिंग पर क्या बोले रणबीर?
फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में रणबीर कपूर से पूछा गया वे शानदार एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देख कैसा महसूस करते हैं? ये भी सवाल किया गया कि वो फिल्म के उम्दा फर्स्ड डे प्रेडिक्शन पर क्या सोचते हैं? जवाब में रणबीर कपूर ने कहा- हम इन आंकड़ों को गंभीरता से नहीं ले सकते क्योंकि जब तक ऑडियंस फिल्म नहीं देखती, गेम शुरू नहीं होता. ये फिल्म ऑडियंस के लिए बनी है. मुझे लगता है शुक्रवार हमें पता चलेगा हम कहां हैं? कितने पानी के अंदर हैं. लेकिन फीलिंग्स पॉजिटिव है.
आलिया हैं सुपर एक्साइटेड
रणबीर ने बताया कि उनकी पत्नी और को-एक्टर आलिया एडवांस बुकिंग और बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन के बारे में जानकर काफी खुश हैं. वे कहते हैं- इस वक्त सबसे ज्यादा एक्साइटेड आलिया भट्ट हैं. वो ट्रेड एनालिस्ट है. बात करें ब्रह्मास्त्र के एडवांस बुकिंग की तो बुधवार रात तक भारत में हर भाषाओं में फर्स्ट वीकेंड तक के लिए 23 करोड़ की बुकिंग हो गई थी. इसमें 11 करोड़ की टिकटें सिर्फ ओपनिंग डे के लिए बिकी हैं.एडवांस बुकिंग के इन आंकड़ों का ज्यादा शेयर हिंदी वर्जन के लिए है. पैनडेमिक एरा में किसी बॉलीवुड फिल्म को मिली ये सबसे शानदार एडवांस बुकिंग है.
400 करोड़ में बनी फिल्म
फिल्म ब्रह्मास्त्र का बजट 400 करोड़ के करीब बताया जा रहा है. इसे इंडियन सिनेमा की बड़ी फिल्म कहा जा रहा है. ये फिल्म का पहला पार्ट है. ब्रह्मास्त्र ट्रायलॉजी सीरीज है. इममें अस्त्रों की दुनिया दिखाई गई है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ कमाने की उम्मीद जताई जा रही है. देखना होगा ये फिल्म बॉलीवुड के लिए वरदान साबित होती है या नहीं.
aajtak.in