बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा की कास्टिंग को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही है. चर्चा थी कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और अजय देवगन इस फिल्म का हिस्सा होंगे. और अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर ने इस प्रोजेक्ट को अलविदा कह दिया है.
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से इस खबर की कंफर्मेशन दी है. सूत्र के मुताबिक 'रणबीर, भंसाली और इस प्रोजेक्ट में उनकी टीम को लेकर कन्फ्यूज हैं. वे बैजू बावरा और धर्मा प्रोजेक्ट की एक अन्य फिल्म के लिए श्योर नहीं हैं. ऐसा लग रहा है रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली के साथ दोबारा काम नहीं करना चाहते हैं.'
सांवरिया में अच्छा नहीं था रणबीर का एक्सपीरियंस
'कई लोगों को नहीं पता कि सांवरिया में संजय के साथ रणबीर का एक्सपीरियंस कुछ अच्छा नहीं था और इसलिए इसके बाद रणबीर ने उनके साथ काम नहीं किया. इसलिए ये जाहिर है कि रणबीर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहेंगे और इससे जुड़ा कोई पेपर्स भी लॉक नहीं किया गया था.'
नेपोटिजम से निपटने का जरिया नहीं है मेरा प्रोडक्शन हाउस, बोलीं तापसी पन्नू
रणबीर की जगह लेंगे कार्तिक आर्यन?
इसके अलावा फिल्म में रणबीर की जगह कार्तिक आर्यन को लिए जाने की खबर पर सूत्र ने क्लैरिफाई किया है. उन्होंने कहा 'कार्तिक संजय लीला भंसाली के ऑफिस यूं ही मिलने जाते हैं. अभी तक उनको ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला है.'
विक्की कौशल के रैप से इम्प्रेस हुए दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन, देखें Video
1952 फिल्म का रीमेक है बैजू बावरा?
फिल्म की कहानी को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आई है उसके मुताबिक यह फिल्म 1952 में रिलीज बैजू बावरा का रीमेक है. इसमें बैजू और तानसेन की लड़ाई की कहानी है. फिल्म में आलिया को मीना कुमारी वाले रोल के लिए और दीपिका को कुलदीप कौर के पार्ट के लिए कास्ट करने की खबर है.
aajtak.in