'अर्जन वैली' का गुंडागर्दी के ल‍िए किया इस्तेमाल, एनिमल से नाराज सिख संगठन, उठाई सीन काटने की मांग

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल पर अब एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है. फिल्म के कुछ सीन्स पर सिख धर्म का अपमान करने का आरोप लगा है. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखकर फिल्म में सिखों को लेकर दिखाए गए विवादित सीन हटाने की मांग की है.

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म भले ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, लेकिन इसमें दिखाए गए कई सीन्स पर विवाद भी हो रहा है. पहले रणबीर के किरदार को टॉक्सिक और महिला विरोधी बताया गया था. लेकिन अब एनिमल पर सिख धर्म का अपमान करने का आरोप लगा है. फिल्म के कुछ सीन्स पर सिख कम्युनिटी ने विरोध जताया है.

Advertisement

विवादों में एनिमल

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखकर फिल्म में सिखों को लेकर विवादित सीन हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर एक गुरसिख के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए दिखाई दिए हैं. वहीं एक दूसरे सीन में वो गुरसिख युवक की दाढ़ी पर चाकू रखते भी नजर आए हैं. करनैल सिंह का कहना है कि एनिमल फिल्म के इन सीन्स को लेकर भी संस्था को ऐतराज है. 

अर्जन वैली गाने पर भी ऐतराज
इतना ही नहीं, सिख संस्था ने एनिमल के फेमस गाने 'अर्जन वैली' पर भी ऐतराज जताया है. संस्था ने सेंसर बोर्ड को 'अर्जन वैली' गाने में दिखाई गई गुंडागर्दी और बताए गए सीन्स को फिल्म से हटाने की मांग की है, ताकि लोगों पर इसका बुरा प्रभाव ना पड़े. 

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की दहाड़
एनिमल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो विवादों में रहने के बावजूद फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने 37 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. केवल 10 दिन में फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 433 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 700 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है. 

एनिमल में रणबीर-बॉबी का दमदार अंदाज

एनिमल में रणबीर कपूर का अब तक का सबसे खूंखार रूप दिखा है. बॉबी फिल्म में विलेन बने हैं. उन्हें रणबीर से काफी कम स्क्रीन स्पेस मिला है, लेकिन अपनी दमदार परफॉर्मेंस से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया है. रणबीर-बॉबी के अलावा एनिमल में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी भी अहम रोल में दिखी हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement