अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फैंटसी फिल्म में भगवान राम की सेना के बनाए राम सेतु के पीछे छुपे रहस्यों से पर्दा उठाया जाएगा. फिल्म में अक्षय कुमार एक पुरातत्व विशेषज्ञ बने हैं. फिल्म का एंथम भी सामने आ गया है. इस गाने का नाम जय श्री राम है.
रिलीज हुआ जय श्री राम
इस गाने में ढेर सारा एक्शन देखने को मिल रहा है. गाने की शुरुआत अक्षय कुमार के एक बड़ी मूर्ति ढूंढ निकालने से होती है. इसके बाद शुरू होता है एडवेंचर, जिसमें ढेर सारे राजों से तो पर्दा उठता ही है, साथ ही अक्षय और उनकी साथी जैकलीन फर्नांडिस की जिंदगी भी खतरे में पड़ जाती है.
अक्षय और जैकलीन को इस गाने में अलग-अलग चीजें मिल रही हैं. दूसरी तरफ उनका सामना अलग-अलग लोगों से हो रहा है. समंदर के अंदर अक्षय और उनकी टीम को नई-नई चीजें मिल रही हैं. दूसरी तरफ साउथ एक्टर M. Nassar और परवेज राणा, अक्षय के पीछे पड़े हैं. इस गाने को सिंगर विक्रम मॉन्टरोसे ने गाया और कम्पोज किया है. शेखर अस्तित्व ने इसके लिरिक्स लिखे हैं.
ये नस्सर और अक्षय की साथ में दूसरी फिल्म है. पहले दोनों को हीरो और विलेन के रोल में फिल्म राऊडी राठौड़ में देखा गया था. डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने इस फिल्म को बनाया है. इससे पहले उन्होंने द जोया फैक्टर और तेरे बिन लादेन जैसी फिल्मों को बनाया था. राम सेतु में अक्षय और जैकलीन के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी नजर आएंगी. ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.
अजय देवगन से होगी टक्कर
फिल्म राम सेतु की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड से होने वाला है. दोनों स्टार्स की फिल्में कई बार बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टकरा चुकी हैं. कई बार ऐसा हुआ है कि अक्षय और अजय एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. ज्यादातर अजय देवगन की जीत बॉलीवुड क्लैश में हुई है. इस बार देखना होगा कि दोनों स्टार्स में से कौन आगे निकलता है.
ठंडा रहा अक्षय का 2022
माना जा रहा है कि अपने पहले दिन फिल्म राम सेतु 16 से 18 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. ये अक्षय कुमार की इस साल रिलीज होने वाली पांचवी फिल्म है. इससे पहले उनकी फिल्म बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, कठपुतली और रक्षा बंधन रिलीज हुई थीं. एक भी फिल्म का प्रदर्शन अभी तक खास नहीं रहा है.
aajtak.in