डायरेक्टर राम गोपाल ने की हद पार! प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस के पैरों पर बैठे, फ‍िर किया KISS, यूजर्स बोले- उठ जाओ

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ट्विटर पर ट्रोल्स का शिकार हो रहे हैं. राम अपनी आने वाली फिल्म का कुछ इस तरह से प्रमोशन करते नजर आए कि हर कोई उन्हें सलाह देने लग गया. यूजर्स ने राम को कहा कि आप क्या से क्या हो गए हैं. उठो और पहले जैसी क्लासिक फिल्में बनाओ.

Advertisement
राम गोपाल वर्मा, नैना गांगुली राम गोपाल वर्मा, नैना गांगुली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

कभी बॉलीवुड के टॉप के डायरेक्टर रहे राम गोपाल वर्मा अब तेलुगू सिनेमा तक सिमट गए हैं. राम गोपाल वर्मा के बारे में कहा जाता है कि वो अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए किसी भी हद का प्रमोशन कर सकते हैं. जिसकी वजह से रामू अक्सर ही किसी ना किसी विवाद का हिस्सा भी बन जाते हैं. हाल ही में ट्विटर पर वायरल हो रहे कुछ फोटोज और वीडियो भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं.

Advertisement

राम गोपाल वर्मा की अजीब हरकत

राम गोपाल वर्मा अपनी आने वाली फिल्म डेंजरस का कुछ इस तरह प्रमोशन कर रहे हैं कि हर कोई हैरान रह गया है. एक्ट्रेस आशु का इंटरव्यू लेते हुए रामू अजीबो-गरीब हरकत कर रहे हैं. राम गोपाल वर्मा की फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. 

रामू ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए ऐसी हरकत की कि सोशल मीडिया पर डायरेक्टर की जमकर किरकिरी हो रही है. राम गोपाल वर्मा वीडियो में एक्ट्रेस आशु रेड्डी को फुट मसाज दे रहे हैं. आप सोचेंगे कि इसमें अजीब क्या है तो बता दें, राम एक्ट्रेस को फुट मसाज मुह से दे रहे हैं. रामू एक्ट्रेस के सामने नीचे जमीन पर बैठे हुए हैं. वहीं आशु रेड्डी सामने सोफे पर बैठी हैं. 

डायरेक्टर ने इस वीडियो का एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी खुद शेयर किया था. रामू ने फोटो शेयर कर लिखा था कि आशू रेड्डी में डेंजरस मार्क कहां है, फुल वीडियो 30 मिनट में 9:30 पर. इस फोटो में राम एक्ट्रेस के पैर को अपने हाथों में लिए जमीन पर बैठे हैं. और साइको लुक में कैमरा की तरफ देखकर पोज दे रहे हैं.

Advertisement

 

अलग तरह से प्रमोशन के लिए हुए ट्रोल

राम गोपाल वर्मा को फिल्म का इस तरह से प्रमोशन करने के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- मुझे बुरा लगता है जब मैं रामू सर को ऐसे देखता हूं. कभी ये इंडियन सिनेमा के एक टॉप के डायरेक्टर थे. सभी बड़े एक्टर्स इनके साथ काम करना चाहते थे. वहीं एक और यूजर ने चिंता जताते हुए कहा- रामू ये क्या है. आप ये तो नहीं थे. आपने अपना दर्जा कहां गिरा लिया है. उठ जाओ और कुछ सत्य-कंपनी जैसा क्लासिक बनाओ. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement