Raksha Bandhan Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार की तीसरी फ्लॉप बनने जा रही 'रक्षा बंधन', 40 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं कर पाएगी पार?

अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' के हाल बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से भी बुरे हाल हैं. 'रक्षा बंधन' को रिलीज हुए पूरे 7 दिन हो चुके हैं. लेकिन आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की तरह इसकी कमाई भी बढ़ते वक्त के साथ घटती जा रही है. अभी तक इस फिल्म ने 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छुआ है.

Advertisement
फिल्म रक्षा बंधन के एक सीन में सादिया खतीब और अक्षय कुमार फिल्म रक्षा बंधन के एक सीन में सादिया खतीब और अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

Raksha Bandhan Box Office Collection Day 7: इस समय आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से बुरा हाल बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म का है तो वो है अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन'. 'रक्षा बंधन' का क्लैश जब 'लाल सिंह चड्ढा' से होने की बात सामने आई थी तो मेकर्स और फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म कुछ तो बड़ा जरूर करेगी, लेकिन अफसोस ये फिल्म अपने पहले ही हफ्ते में फुस्स हो गई है.

Advertisement

स्क्रीन्स से हट रही रक्षा बंधन

'रक्षा बंधन' को रिलीज हुए पूरे 7 दिन हो चुके हैं. लेकिन आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की तरह इसकी कमाई भी बढ़ते वक्त के साथ घटती जा रही है. 'रक्षा बंधन' से अच्छा बिजनेस साउथ की छोटे बजट की फिल्म 'कार्तिकेय 2' कर रही है. दर्शक ना मिलने के चलते सिनेमाघर मालिकों ने 'रक्षा बंधन' के कई शो कैंसिल भी कर दिए हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के शो हटाकर स्क्रीन्स 'कार्तिकेय 2' या करण जौहर की 'जुग जुग जियो' को दी जा रही हैं.

फैमिली ड्रामा 'रक्षा बंधन' को 11 अगस्त की रिलीज हुई थी. मेकर्स ने सोचा था रक्षाबंधन के त्योहार पर इस फिल्म को रिलीज कर उनकी भाई-बहन के प्यार पर बनी फिल्म को दोहरा फायदा मिलेगा. एक रक्षाबंधन का और दूसरा स्वतंत्रता दिवस है. इस फिल्म के पास लॉन्ग वीकेंड का बड़ा मौका था, जिसमें अगर यह कमाई करती तो मजा ही आता. लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement

7 दिन में 40 करोड़ भी नहीं किए पार

11 अगस्त को रिलीज हुई 'रक्षा बंधन' रिलीज के 7 दिनों में 50 करोड़ रुपये कमाई भी नहीं कर पाई है. पहले दिन इस फिल्म ने 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांतवे दिन घटकर 1.50-1.75 करोड़ रुपये ही रह गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस हफ्ते यह फिल्म 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ले तो बहुत बड़ी बात हो जाएगी.

इसके अलावा 'रक्षा बंधन' के पास कमाई के कुछ ही दिन बचे हैं. 25 अगस्त को विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ ड्रामा भी है और विजय की तारीफें अभी से होने लगी हैं. ऐसे में माना जा रहा है 'लाइगर' के आने ना तो 'रक्षा बंधन' टिकने वाली है और ना ही आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा'. 

'रक्षा बंधन' की तरह 'लाल सिंह चड्ढा' के भी शो कैंसिल हो रहे हैं. इस साल फ्लॉप होने वाली यह अक्षय कुमार की तीसरी फिल्म है. कहा यह भी जा रहा है कि फिल्में फ्लॉप होने में अक्षय ने इस साल हैटट्रिक लगा दी है, जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी. सालभर में 4 से 5 फिल्में करने वाले अक्षय की इससे पहले दो फिल्में आई थीं- 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज', और दोनों को ही दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि अभी भी बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के बार झोली भरकर ऑफर्स हैं.

Advertisement

अक्षय कुमार, 'राम सेतु', 'मिशन सिंडरेला', 'सेल्फी', 'OMG 2 - ओह माय गॉड 2', सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक, 'गोरखा' और एक बायोपिक है. जाहिर है कि आने वाले साल में भी अक्षय कुमार रुकने नहीं वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement