'ये डिजास्टर होगी अगर...', फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' को लेकर ऐसा क्यों बोलीं राधिका आप्टे?

एक्ट्रेस राधिका आप्टे की बाफ्टा नॉमिनेटेड फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' 30 मई यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर राधिका आप्टे ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बात की हैं. उन्होंने कहा कि ये उनका अब तक का सबसे डेरिंग प्रोजेक्ट था.

Advertisement
एक्ट्रेस राधिका आप्टे एक्ट्रेस राधिका आप्टे

भावना अग्रवाल

  • मुंबई ,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

एक्ट्रेस राधिका आप्टे की बाफ्टा नॉमिनेटेड फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' 30 मई यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का राइटर और डायरेक्टर करण कंधारी ने किया है. इस फिल्म को लेकर राधिका आप्टे ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बात की हैं. उन्होंने कहा कि ये उनका अब तक का सबसे डेरिंग प्रोजेक्ट था.

अब ये फिल्म भारत में रिलीज हो चुकी है. इसे लेकर राधिका आप्टे सेंसरशिप को लेकर भी चिंतित हैं और उम्मीद करती हैं कि फिल्म का बिना कांट-छांट के ही रिलीज हो. राधिका ने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि फिल्म भारत में बिना काटे और जैसी है, वैसी ही दिखाई जाएगी. अगर ये सेंसर होती है तो फिर कोई मतलब नहीं रहेगा. 

Advertisement

मैंने ऐसी कहानी कभी नहीं पड़ी- राधिका आप्टे
राधिका आप्टे इस फिल्म के बारे में बताया कि उन्होंने ऐसी कहानी पहले कभी नहीं पढ़ी थी. यह बहुत ही अजीब और पागलपन से भरी हुई फिल्म है. जब इसकी स्क्रिप्ट मेरे पास आई तो मैं काफी एक्साइटेड थीं. मैं इसे छोड़ नहीं पाईं. मैंने सोचा कि अगर करण (डायेरक्टर) को पूरी क्रिएटिव आजादी मिलें तो यह एक बहुत अच्छी फिल्म होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये डिजास्टर होगी.

फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले- राधिका
राधिका ने कहा कि करण कंधारी ने हर क्रिएटिव डिसिजन को बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत की हैं.  करण ने वास्तव में हर चीज के लिए लड़ाई लड़ी और उसने सब कुछ बरकरार रखा. एक्ट्रेस ने कहा कि   इंटरनेशनल फेस्टिवल सर्किट पर फिल्म की सफलता ने इस पर उनका विश्वास और भी गहरा कर दिया है. फिल्म को हर जगह पसंद किया गया. यहां तक की कान्स फिल्म फेस्टिवल में बहुत अच्छे रिव्यू मिले. एक्ट्रेस ने कहा कि वो काफी एक्साइटेड हैं कि फिल्म अब भारत में रिलीज हो रही है.

Advertisement

विदेशों में फिल्म को मिली सराहना
बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल और BAFTA के अलावा फिल्म सिस्टर मिडनाइट को ब्रिटिश  इंडिपेंडेंट फिल्म अवार्ड में भी नॉमिनेशन मिला. इसके अलावा ऑस्टिन के फैंटास्टिक फेस्ट (Fantastic Fest) में इसने  'Next Wave' कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement