तीन बार टूटा Ajay Devgan का 'मैदान', फिल्म को करोड़ों का नुकसान

कोरोना काल के छटते बादल के साथ-साथ कई बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स को उम्मीद की किरण जगती दिखाई दे रही है. लॉकडाउन की वजह से फिल्मों के रिलीज से लेकर सेट की शूटिंग, प्रोड्यूसर्स करोड़ों का नुकसान झेल चुके हैं.

Advertisement
बोनी कपूर-अजय देवगन बोनी कपूर-अजय देवगन

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • फिल्म मैदान की शूटिंग में आई थीं कई दिक्कतें
  • 60 से 70 करोड़ का हो गया था ओवर बजट

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर व डायरेक्टर बोनी कपूर के लिए यह साल उम्मीदों से भरा है. इस साल बोनी कपूर की एक या दो नहीं बल्कि पांच प्रोजेक्ट्स रिलीज को तैयार हैं. 

24 तारीख को बोनी कपूर की साउथ की तमिल मेगाबजट फिल्म Valimai रिलीज को तैयार है. फिल्म से बोनी को काफी उम्मीदें है. अपनी सारी फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर रहे बोनी कपूर ये बताना नहीं भूलते कि इन दो सालों में लॉकडाउन ने किस तरह प्रोड्यूसर्स की चुनौतियों को बढ़ा दिया है. इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर्स करोड़ों का नुकसान झेल रहे हैं. 

Advertisement

इस साल के फिल्म रिलीज प्लान पर बोनी कहते हैं, पिछले दो साल जो गए हैं, उसने कई लोगों को अंधेरे में डाल दिया है. आने वाले समय में बेशक मेरी पांच फिल्में रिलीज होने वाली हैं लेकिन उनमें से कुछ फिल्में रूकी हुई थीं, कुछ फिल्में लॉकडाउन की वजह से शूट नहीं हो पाई थीं. सबकुछ बिखर सा गया है. कुछ बड़ी फिल्में ऐसी हैं, जो केवल थिएटर रिलीज डिजर्व करती थी, तो उन्हें तैयार कर रोका हुआ है. थिएटर के खुलने का इंतजार था. सेकेंड वेव के बाद एक मौका मिला, जिसमें हमने कुछ फिल्मों को रिलीज किया लेकिन फिर वो विंडो भी जल्द ही बंद हो गया. अब थोड़ी राहत है, कि हम जल्द से जल्द फिल्मों को रिलीज करेंगे. आने वाले समय में डायरेक्टर्स व प्रोड्यूसर्स के बीच होड़ लगेंगी. यह एक दो साल तक चले. पहली फिल्म रिलीज हो जाए, तो मेकर्स को आइडिया मिलेगा जिससे आगे चलकर स्ट्रैटेजी तैयार की जाएगी. 

Advertisement

Vidya Balan की Jalsa का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगा फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

16 एकड़ की जमीन पर बनी थी सेट

बता दें, बोनी कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान भी कई तरह की मुसीबतों को झेलने के बाद बनकर तैयार हुई है. केवल मैदान की ही बात करें, तो फिल्म में ने न केवल कोरोना की मार झेली है बल्कि फिल्म, दोबारा शूट, सेट का बर्बाद होना आदि कई दुर्घटनाओं से गुजर चुकी है.बोनी इस मुलाकात में हमसे मैदान के नुकसान और उसकी शूटिंग एक्सपीरियंस पर डिलेट में चर्चा करते हैं. बोनी कहते हैं, इन दो सालों में सबसे ज्यादा किसी फिल्म के बजट ने शॉक्ड किया है, तो वो है मैदान. मैदान फिल्म का सेट 16 एकड़ जमीन पर तैयार किया गया था. अगस्त 2019 में मैदान की शुरूआत हुई थी, अक्टूबर में सेट लगाना स्टार्ट किया था. मार्च तक जाकर सेट तैयार हुआ था. आप अंदाजा लगा लें कि कितना खर्च हुआ होगा. हमारी फिल्म की शूटिंग 19 मार्च को शुरू हुई और 21 मार्च को लॉकडाउन लग गया था. 

60 विदेशी एक्टर्स को दो महीने का इंतजार कर भिजवाया 
हमारी पीरियड फिल्म है, जो 1952 से 1962 के बीच की कहानी है. हमने फिल्म की कास्टिंग के लिए प्लेयर्स अलग देश से मंगवाए थे. हमने जो शूटिंग ग्राउंड बनाया था, वो ओलंपिक और एशियन गेम्स का इन्फ्रास्ट्रक्चर रेडी किया था. पहली बार तो हमें लगा था कि ये लॉकडाउन महज-तीन चार महीने की बात है, तो जितने सभी फॉरेन प्लेयर को महीना दो महीना तक रखा था, फिर उन्हें वापस भिजवाना पड़ा. लगभग 60 विदेशी आर्टिस्ट्स को हमें वापस भेजना पड़ा. इसके बाद सेट भी दोबारा डिसमेंटल किया था. 

Advertisement

आउटसाइडर होने का प्रेशर लेना कुछ सालों पहले ही बंद कर दिया था- ऋचा चड्ढा

साइक्लोन ने तहस-नहस कर दिया 
कुछ महीनों बाद जब शूटिंग की परमिशन मिली, तो हम दोबारा काम पर लग गए. इसी बीच सेकेंड वेब शुरू हो गया. जिसमें कास्ट को और डायरेक्टर को कोविड हो गया. जिससे शूटिंग फिर रोकनी पड़ी. फिर साइकलॉन आया था, जिससे सेट को तहस-नहस कर दिया था. जब सेट वॉशआउट हो जाए, तो खर्चा दोगुना हो जाता है. सोचें, सबकुछ नए सिरे से करना पड़ा था. प्लेयर्स को दोबारा वापस भेजना पड़ा है. अब तीसरी बार हुआ है, जब उनको विदेश से बुलाया गया और फिर दिसंबर में शूटिंग पूरी की है. मेरा रफ अंदाजा है कि हम लगभग 60 से 70 करोड़ रूपये का ओवर बजट हुए हैं. इसमें इंट्रेस्ट तो जोड़ा ही नहीं है. हमने सोचा था फिल्म लगेगी 2020 में और अब 2022 में रिलीज हो रही है. तो डेढ़ साल का इंट्रेस्ट लग गया है. 

इतने बड़े क्रू मेंबर्स की मेंटेनेंस ने कर दी थी हालत टाइट 
क्रू साइज इतना बड़ा था, उसे हैंडल करना और उनका मेंटेनेंस काफी महंगा पड़ा है. आप देखें, सेट पर मौजूद हर किसी के लिए हमने कॉस्ट्यूम बनवाए थे. 500 घड़ियां भी बनाई थी. हमने 26 टॉयलेट्स बनाए थे. इस पीरियड में हमारे एक प्लेयर के मौत हो गई थी. एक एक्टर थे, तो खिलाड़ी का रोल प्ले कर रहे थे. शूटिंग करने के बाद कई सारे दिक्कतें आई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement