ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुकी हैं. प्रियंका एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ रही हैं. इन दिनों प्रियंका चोपड़ा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसकी वजह उनकी किताब अनफिनिश्ड और उनका नया रेस्टोरेंट सोना है. अब प्रियंका ने एक और खुशखबरी फैंस को दे दी है.
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि वह अपने पति निक जोनस के साथ मिलकर 93वें अकादमी पुरस्कार यानि ऑस्कर्स के लिए नामांकन की घोषणा करने वाली हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ पति और सिंगर निक जोनस भी नजर आ रहे हैं.
प्रियंका-निक करेंगे ऑस्कर नॉमिनेशंस की घोषणा
इस वीडियो को प्रियंका ने अपने लंदन के घर पर शूट किया है. वीडियो में प्रियंका अपने फैंस से कहती हैं कि, 'मुझे बताए बिना बताओ कि कि हम ऑस्कर नामांकन की घोषणा कर रहे हैं. इसके बाद पीछे खड़े निक जोनस कहते हैं कि हम कर रहे हैं नहीं कहना होता तुम कर रहे हो कहना होता है. अब आपने सबको बता दिया. इसपर प्रियंका हैरान होती हैं और कहती हैं कि अच्छा ठीक है हम ऑस्कर नॉमिनेशन्स की घोषणा करने वाले हैं, हमें लाइव देखें.'
इस वीडियो का कैप्शन प्रियंका चोपड़ा ने मजेदार दिया है. उन्होंने अकैडमी को टैग करते हुए लिखा, 'कोई चांस है कि मैं ऑस्कर नॉमिनेशंस के अनाउंसमेंट अकेले करूं? आगे उन्होंने लिखा, 'मजाक कर रही हूं. लव यू निक जोनास. हम सोमवार को ऑस्कर नॉमिनेशंस का ऐलान करने के लिए उत्साहित हैं. मार्च 15 को 5:19AM PDT पर आप हमें @TheAcademy के ट्विटर हैंडल पर लाइव देख सकते हैं.''
बता दें कि सोमवार को दो हिस्सों में ऑस्कर नॉमिनेशंस का लाइव प्रेजेंटेशन होगा, जिसमें 23 अगल-अलग कैटगरी में नॉमिनेशंस होंगे. नॉमिनेशंस का प्रसारण Oscars.com, Oscars.org और अकैडमी के डिजिटल प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर ग्लोबल लाइव स्ट्रीम के जरिए होगा.
प्रियंका की किताब का लगा बिलबोर्ड
प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो वह नए मुकाम हासिल करने में लगी हुई हैं. वीमेन हिस्ट्री मंथ को ध्यान में रखते हुए प्रियंका की किताब अनफिनिश्ड का कवर पोस्टर न्यूयॉर्क में अमेजन के 6 मंजिला बिलबोर्ड पर लगाया गया है, जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने शेयर की थी. इस फोटो को देखने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए थे.
इसके साथ ही प्रियंका ने न्यूयॉर्क में 'सोना' नाम से एक इंडियन रेस्टोरेंट भी खोला है. फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड की दो फिल्मों में नजर आने वाली हैं. प्रियंका, टेक्स्ट फॉर यू और मैट्रिक्स 4 में दिखाई देंगी. इसके साथ ही वह अमेरिकन वेब सीरीज सिटाडेल में गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ भी काम कर रही हैं.
aajtak.in