विशाल भारद्वाज के पोस्ट ने छू लिया प्रियंका का दिल, सुनाई गजरा बेचने वाली की इमोशनल कहानी

विशाल ने इंस्टाग्राम पर गजरों के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'शॉट लेने के इंतजार के दौरान एक गजरा बेचने वाली से मिला. उसकी दिलचस्प कहानी फिल्म की कहानी की हकदार है. वो साह‍िबाबाद से रात में यहां दिल्ली कनॉट प्लेस (CP) गजरा बेचने आती है.'

Advertisement
प्र‍ियंका चोपड़ा-विशाल भारद्वाज प्र‍ियंका चोपड़ा-विशाल भारद्वाज

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • विशाल के पोस्ट ने छू लिया प्र‍ियंका का दिल
  • सुनाई गजरा सेलर की इमोशनल कहानी

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज अपनी कल्ट फिल्मों से लोगों के दिलों में पहले ही जगह बना चुके हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा काम भी किया जिसकी सोशल मीड‍िया पर तारीफ हो रही है. विशाल ने एक गजरा बेचने वाली मह‍िला से उनके सारे गजरे खरीद कर उसकी मदद की साथ ही उस मह‍िला की इमोशनल कहानी भी साझा की है. विशाल का यह काम पब्ल‍िक समेत सेल‍िब्रिटीज की नजर में भी छा गया है. 

Advertisement

गजरा सेलर की वो कहानी जो विशाल ने बयां की 

विशाल ने इंस्टाग्राम पर गजरों के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'शॉट लेने के इंतजार के दौरान एक गजरा बेचने वाली से मिला. उसकी दिलचस्प कहानी फिल्म की कहानी की हकदार है. वो साह‍िबाबाद से रात में यहां दिल्ली कनॉट प्लेस (CP) गजरा बेचने आती है. उसके पैसों से पर‍िवार का खर्च चलता है, अपने बेटे और बेटी का सहारा है, जो कॉलेज में पढ़ रहे हैं.'

आगे विशाल ने उस गजरा सेलर की कहानी का ट्व‍िस्ट भी बताया. वे लिखते हैं- 'उसका पर‍िवार सोचता है कि वो दिल्ली के किसी प्रतिष्ठ‍ित अस्पताल में नाइट गार्ड है. झूठ बोलने का कारण यह है कि वह नहीं चाहती कि उसके बच्चे यह सच जानें. वरना उसके बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़ देंगे और अपनी मां को यह काम करने से रोकेंगे. कभी कभी झूठ प्यारे होते हैं और झूठ बोलने वाला खूबसूरत.'

Advertisement

Amitabh Bachchan के घर 'जलसा' में चमगादड़ का अटैक, बिग बी बोले 'घरवाले डरे हुए हैं'

विशाल की तस्वीर ना सही पर गजरा सेलर की लिखी उनकी कहानी ने दिल छू लिया. इसपर रिएक्ट करते हुए प्र‍ियंका चोपड़ा ने लिखा 'वाह'. रेखा भारद्वाज ने हार्ट इमोजी के साथ विशाल के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Rohit Shetty ने Ranveer singh को दी 'सूर्यवंशी' में उनका रोल काटने की धमकी, जानें वजह

प्र‍ियंका ने विशाल की इन फिल्मों में किया काम 

विशाल भारद्वाज और प्र‍ियंका चोपड़ा ने कुछ बेहतरीन फिल्में दर्शकों को दी है. उनके निर्देशन में बनीं कमीने में प्र‍ियंका ने शाह‍िद कपूर के साथ और 7 खून माफ में प्र‍ियंका लीड रोल में थीं. विशाल के नाम मकबूल, द ब्लू अंब्रेला, ओमकारा, इश्क‍िया, हैदर, तलवार, रंगून और पटाका जैसी उम्दा फिल्मों के निर्देशन का भी क्रेड‍िट है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement