प्रियंका की बलून ड्रेस पर वायरल फनी मीम्स, एक्ट्रेस बोलीं- मेरा दिन बना दिया

प्र‍ियंका ने इन मीम्स को ट्वीट करते हुए लिखा- 'बहुत ही फनी...मेरा दिन बनाने के लिए थैंक्स'. प्र‍ियंका ने उस मीम पर भी रिएक्ट किया है जिसमें लिखा है- जब आपकी मां आपको बोर‍िया बिस्तर समेट और निकल जा यहां से कहती हैं. प्र‍ियंका ने इस मीम पर क्लैप‍िंग इमोजी शेयर की है.

Advertisement
प्र‍ियंका चोपड़ा मीम प्र‍ियंका चोपड़ा मीम

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस इस वक्त अपनी मेमोयर 'Unfinished' के रिव्यूज को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उनकी एक फोटो सोशल मीड‍िया पर सामने आई थी जिसमें वे बिना स्लीव्स वाली बॉल शेप्ड कॉस्ट्यूम में दिखीं. उनकी ये फोटो जैसे ही सामने आई, लोगों ने उनपर जोक्स बनाने शुरू कर दिए. अब खुद प्र‍ियंका भी अपने ऊपर बने इन जोकस पर हंसी नहीं रोक पा रही हैं. उन्होंने फैंस के साथ कुछ मजेदार मीम्स शेयर किए हैं. 

Advertisement

प्र‍ियंका ने ट्व‍िटर और इंस्टा स्टोरी पर ये मीम्स शेयर किए हैं. इस मीम में प्र‍ियंका को ब्लोहॉर्न के रूप में देखा जा सकता है. वहीं कुछ और मीम्स में वे नए पोकेमॉन जिसे प्र‍ियंकामॉन नाम दिया गया है, तो किसी में वे क्रिकेट बॉल की शेप में दिखाई दे रही हैं, जिसे विराट कोहली कैच कर रहे हैं. एक मीम में तो उन्हें पफर फिश की नई वैरायटी के तौर पर भी दिखाया गया है. एक मीम में प्र‍ियंका को हॉट एयर बलून की तरह दिखाया गया है. इन मजेदार मीम्स पर प्र‍ियंका भी खूब मजे ले रही हैं. 

प्र‍ियंका ने इन मीम्स को ट्वीट करते हुए लिखा- 'बहुत ही फनी...मेरा दिन बनाने के लिए थैंक्स'. प्र‍ियंका ने उस मीम पर भी रिएक्ट किया है जिसमें लिखा है- जब आपकी मां आपको बोर‍िया बिस्तर समेट और निकल जा यहां से कहती हैं. इस लाइन पर प्र‍ियंका का यह लुक सटीक बैठ रहा है. प्र‍ियंका ने इस मीम पर क्लैप‍िंग इमोजी शेयर की है. 

Advertisement

प्र‍ियंका का मजेदार जवाब 

एक यूजर ने ट्वीट कर प्र‍ियंका पर कमेंट भी किया था. यूजर ने लिखा था- 'क्या आप सीर‍ियस हैं मैम, क्या ये ड्रेस है तो फिर एक अच्छी फिगर होने का क्या मतलब है.' इसपर यूजर को जवाब देते हुए प्र‍ियंका ने लिखा- 'यही तो फैक्ट है कि फिगर कोई मायने नहीं रखता'.

यूजर्स ने प्र‍ियंका के र‍िएक्शन को भी सराहा 

ये पहली बार नहीं जब प्र‍ियंका के ऊपर ये फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं. उन्होंने कई बार अपने वियर्ड फैशन से लोगों को हंसने का मौका दिया है और खुद भी हंसी हैं. बिना नाराज हुए अपने ऊपर बने इन मीम्स पर प्र‍ियंका का रिएक्शन भी फैंस को पसंद आ रहा है. यूजर्स ने उनके रिएक्शन पर कहा- इसल‍िए आप अपनी सभी उपलब्ध‍ियां डिजर्व करती हैं. आप जिस तरह से आलोचना को पॉज‍िट‍िव और फनी बनाती हैं, वो हर किसी के बस की बात नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा- मीम फ्रेंडली क्वीन. मतलब प्र‍ियंका ने अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस से ही नहीं बल्क‍ि उस पर अपने जवाब से भी लोगों का दिल जीत लिया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement