प्रीति जिंटा ने शेयर की अपने पहले वर्ल्ड टूर की फोटो, आमिर-ऐश्वर्या भी आए नजर

एक्ट्रेस अपने फैंस संग प्रोफेशनल लाइफ के किस्से भी शेयर करती रहती हैं. प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपनी पहली वर्ल्ड टूर से जुड़ी यादें साझा की हैं साथ ही उन्होंने आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन संग अपनी एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
प्रीति जिंटा प्रीति जिंटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • प्रीति जिंटा ने शेयर की अपने पहले वर्ल्ड टूर की फोटो
  • आमिर खान संग आईं नजर
  • ऐश्वर्या राय भी दिखीं साथ

बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस संग पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त हो चुका है. अब वे फिल्मों में कम ही अभिनय करती हैं. मगर एक्ट्रेस अपने फैंस संग प्रोफेशनल लाइफ के किस्से भी शेयर करती रहती हैं. प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपनी पहली वर्ल्ड टूर से जुड़ी यादें साझा की हैं साथ ही उन्होंने आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन संग अपनी एक फोटो शेयर की है.

Advertisement

आमिर-ऐश्वर्या संग प्रीति ने शेयर की फोटो

प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपनी फोटो शेयर की है. फोटो काफी ब्लर है. आमिर खान बीच में खड़े नजर आ रहे हैं. उनके राइट साइड ऐश्वर्या राय हैं तो उनके लेफ्ट साइड प्रीति जिंटा नजर आ रही हैं. फोटो में तीनों पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रीत‍ि जिंटा ने लिखा- ये वाकई में बहुत फनी थ्रोबैक फोटो है. मेरा पहला वर्ल्ड टूर था. मैंने ना जाने क्या क्या इमैजिन किया था. काश मैं आप लोगों को ये बता पाती कि हम यहां पर (फोटो में) क्या कर रहे हैं, मगर आपलोग खुद कमेंट बॉक्स में कैप्शन के जरिए ये बता सकते हैं कि हम इस फोटो में क्या कर रहे. आइए देखते हैं कि आप कितने क्रिएटिव हो सकते हैं. 😂 #Throwbackthursday #worldtour #ting. बता दें कि ये तस्वीर साल 2001 की है.

Advertisement

लक्ष्य के 17 साल पूरे होने पर इमोशनल पोस्ट

इससे पहले प्रीति जिंटा ने अपनी फिल्म लक्ष्य के 17 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म से जुड़ा एक गाना शेयर किया था. इसमें वे ऋतिक रोशन संग रोमांस करती नजर आ रही थीं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ''मेरी अब तक की सबसे कठिन फिल्म. 18000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई में लद्दाक में शूट करना काफी डरावना था. मगर साथ में खूबसूरत भी था. मैं इस फिल्म से और इस फिल्म से जुड़ी हर एक चीज पर गर्व महसूस करती हूं. ये फिल्म आर्मी वालों के लिए किसी लव लेटर से कम नहीं थी.''

करीना कपूर ने करिश्मा को बताया दूसरी मां, खूबसूरत पोस्ट शेयर कर किया बर्थडे विश

कई सुपरहिट फिल्मों का रहीं हिस्सा

बता दें कि प्रीति जिंटा को अपने करियर में चैलेंजिंग रोल्स प्ले करने के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से सभी को खूब इंप्रेस किया. उन्होंने कल हो ना हो, वीर-जारा, क्या कहना, संघर्ष, फर्ज, मिशन कश्मीर, कोई मिल गया, दिल चाहता है और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में काम किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement