NCP नेता Praful Patel के बेटे की शादी में Salman khan ने 'जुम्मे की रात' गाने पर किया धमाकेदार डांस, Video

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान डांस करते नजर आ रहे हैं. साथ में बॉलीवुड क्वीन शिल्पा शेट्टी और अनिल कपूर भी मस्ती में झूम रहे हैं. वीडियो में सलमान प्रफुल्ल पटेल की फैमिली मेंबर्स के साथ स्टेज पर अपनी फिल्म के गाने 'जुम्मे की रात' पर मजेदार डांस कर रहे हैं.

Advertisement
प्रफुल पटेल के बेटे की शादी में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स प्रफुल पटेल के बेटे की शादी में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST
  • सलमान संग शिल्पा ने किया डांस
  • सलमान के बड़े फैन हैं प्रजय

बॉलीवुड सेलेब्स राजकुमार राव, पत्रलेखा, विक्की कौशल और कटरीना की शादी के बाद अब राजेनता प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी चर्चा में है. प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी का जश्न शाही अंदाज में जयपुर में मनाया जा रहा है. इस शानदार समारोह में कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल होने पहुंचे हैं.

यहां शिल्पा शेट्टी को उनकी फैमिली के साथ स्पॉट किया गया है, साथ ही सलमान खान ने इस समारोह में शिरकत की है. इससे पहले सभी की एथनिक लुक में एयरपोर्ट से तस्वीरें भी सामने आईं, जिन्हें फैंस के काफी पसंद किया. इस बीच शादी का एक वीडियो भी फैंस का दिल लुभा रहा है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान डांस करते नजर आ रहे हैं. साथ में बॉलीवुड क्वीन शिल्पा शेट्टी और अनिल कपूर भी मस्ती में झूम रहे हैं. वीडियो में सलमान प्रफुल्ल पटेल की फैमिली मेंबर्स के साथ स्टेज पर अपनी फिल्म के गाने 'जुम्मे की रात' पर मजेदार डांस कर रहे हैं. वीडियो में सलमान सभी को स्टेप सिखाते भी नजर आ रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर भी मस्ती से झूम रहे हैं. 

हाई स्लिट ड्रेस में Malaika Arora ने बिखेरा जलवा, फोटोज पर फिदा हुए फैंस

सलमान खान के फैन हैं प्रजय

ये जश्न प्रफुल्ल पटेल के बेटे प्रजय की शादी का है. सेलिब्रेशन में बॉलीवुड की कुछ हस्तियां भी शामिल हुईं. जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर और शिल्पा शेट्टी भी एंजॉय करते नजर आए. दरअसल, प्रफुल्ल पटेल के बेटे प्रजय सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं और वह उन्हें अपने फंक्शन में बुलाने के लिए काफी एक्साइटेड थे. सलमान ने इस फंक्शन में शामिल होकर उन्हें खुश कर दिया. 

Advertisement

पॉलिटिकल लोग भी हुए शामिल

इस शाही शादी में शिवसेना के नेता संजय राउत, वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक अनिल अग्रवाल और कुछ भारतीय क्रिकेटर भी जयपुर पहुंचे थे. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जया बच्चन, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉक्टर फारुक अब्दुल्ला, डॉक्टर केतन देसाई और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राजीव प्रताप रूडी भी इस शादी में शामिल हुए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement