आ रहा है 'सालार'... थिएटर्स में 'आदिपुरुष' के साथ दिखेगा प्रभास की गैंगस्टर फिल्म का टीजर?

पैन इंडिया स्टार प्रभास के लिए ये साल बहुत बड़ा होने वाला है. उनकी अगली रिलीज 'आदिपुरुष' का ट्रेलर जनता को बहुत पसंद आया है और फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. KGF वाले प्रशांत नील के साथ उनकी अगली फिल्म 'सालार' सितंबर में रिलीज होनी है. अब कहा जा रहा है कि 'आदिपुरुष' के साथ 'सालार' का टीजर भी आने वाला है.

Advertisement
'आदिपुरुष' और 'सालार' में प्रभास (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 'आदिपुरुष' और 'सालार' में प्रभास (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

'साहो' और 'राधे श्याम' की फीकी कामयाबी के बाद, ये साल पैन इंडिया स्टार प्रभास के लिए बहुत बड़ी कामयाबी लेकर आता दिख रहा है. उनकी अगली फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर कुछ समय पहले ही आया था और इसे जनता से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है और बड़ी स्क्रीन पर प्रभास को, प्रभु श्रीराम के अवतार में देखने के लिए दर्शक बहुत एक्साइटेड हैं. 'आदिपुरुष' के साथ ही इसी साल प्रभास का एक और बहुत बड़ा प्रोजेक्ट फाइनली बड़ी स्क्रीन पर पहुंचने वाला है, जिसका इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे हैं. 

Advertisement

सितंबर में 'प्रभास' की अगली फिल्म 'सालार' भी थिएटर्स में रिलीज होनी है. KGF फ्रैंचाइज़ी के डायरेक्टर प्रशांत नील ने जब अनाउंस किया कि वो अपनी अगली फिल्म प्रभास के साथ बना रहे हैं, तभी से जनता 'सालार' के लिए एक्साइटेड है. ऊपर से इस तरह की रिपोर्ट्स खूब आ चुकी हैं कि 'सालार' भी यश के KGF वाले यूनिवर्स से जुड़ी होगी. इन सब खबरों के बाद से तो जनता को 'सालार' कैंत्जर और बेसब्री से है. लेकिन फिल्म के मेकर्स होम्बाले फिल्म्स ने अभी तक ऑफिशियली इस फिल्म से जुड़ा कोई नया प्रोमो या पोस्टर शेयर नहीं किया है. मगर अब 'सालार' का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. 

आ रहा है 'सालार'! 
2023 में प्रभास की दूसरी रिलीज 'सालार' को लेकर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इसका टीजर या फर्स्ट लुक 'आदिपुरुष' फिल्म के साथ अटैच किया जा सकता है. यानी जब आप थिएटर्स में 'आदिपुरुष' देखने पहुंचेंगे तो प्रभास के श्रीराम अवतार के साथ, उनके गैंगस्टर अवतार वाली 'सालार' का टीजर भी देखने को मिलेगा. हालांकि मेकर्स की तरफ से ऑफिशियली इस बारे में कोई जानकारी नहीं शेयर की गई है. लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डिजिटली 'सालार' का टीजर शेयर करने से पहले इसे थिएटर्स में 'आदिपुरुष' के साथ दिखाया जाएगा. 

Advertisement

इन रिपोर्ट्स के सपोर्ट में एक फैक्ट ये भी है कि 'सालार' 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी है. और 'आदिपुरुष' के रिलीज डेट 16 जून है. यानी 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद 'सालार' की रिलीज को 3 महीने का ही समय रह जाएगा. नई फिल्म का फर्स्ट लुक या टीजर शेयर करने के लिए ये टाइम परफेक्ट है और इससे फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत हो जाएगी. लेकिन ऐसा होगा या नहीं ये तो मेकर्स ही बता सकते हैं. 

प्रभास के पास हैं बड़े प्रोजेक्ट 
'सालार' में प्रभास के सामने पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन का रोल करने वाले हैं. इन दोनों की ऑनस्क्रीन टक्कर भी फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा रही है. प्रशांत नील की फिल्म के बाद प्रभास के पास कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वो डायरेक्टर मारुती की फिल्म के लिए एक शिड्यूल का शूट पूरा कर चुके हैं. इसके आलावा प्रभास के पास 'कबीर सिंह' फेम संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' भी है जिसे धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि थलपति विजय की फिल्म 'लियो' में प्रभास कैमियो भी करने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement