Prabhas की Radhe Shyam को OTT रिलीज के लिए मिला 400 करोड़ का ऑफर!

खबरों के मुताबिक, राधे श्याम के मेकर्स को ओटीटी रिलीज के लिए 400 करोड़ का ऑफर मिला है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने ट्विटर पर बताया कि राधे श्याम को ओटीटी पर डायरेक्ट रिलीज के लिए 400 करोड़ ऑफर किए गए हैं.

Advertisement
पूजा हेगड़े-प्रभास पूजा हेगड़े-प्रभास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • क्या ओटीटी पर रिलीज होगी राधे श्याम?
  • OTT रिलीज के लिए ऑफर हुए 400 करोड़!

बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म राधे श्याम को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. जनवरी 14 को इसे रिलीज किया जाना है. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर ने फिल्म इंडस्ट्री को फिर से संकट में खड़ा कर दिया है. जनवरी में रिलीज होने वाली कई फिल्में पोस्टपोन हो गई हैं. अभी राधे श्याम की रिलीज डेट आगे खिसकाने पर कोई फैसला नहीं आया है. मेकर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी रिलीज करने के लिए मोटी रकम ऑफर की जा रही है.

Advertisement

राधे श्याम को मिला OTT रिलीज के लिए 400 करोड़ का ऑफर!

खबरों के मुताबिक, राधे श्याम के मेकर्स को ओटीटी रिलीज के लिए 400 करोड़ का ऑफर मिला है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने ट्विटर पर बताया कि राधे श्याम को ओटीटी पर डायरेक्ट रिलीज के लिए 400 करोड़ ऑफर किए गए हैं. हालांकि राधेश्याम के मेकर्स ने कंफर्म किया है कि फिल्म को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में 14 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. पर देश के कई हिस्सों में थियेटर्स बंद हैं, कहीं 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ खुल रहे हैं. देखना होगा फिल्म की रिलीज के नजदीक मेकर्स क्या फैसला लेते हैं.

नए साल पर इंटरनेट पर छाईं Aishwarya Rai की पाकिस्तानी हमशक्ल, देखकर फैंस हैरान, बोले- बिल्कुल ऐश्वर्या लग रहीं
 

राधे श्याम में फैंस अपने चहेते हीरो प्रभास को लंबे समय बाद रोमांटिक अवतार में देखेंगे. बाहुबली के बाद रिलीज हुई थी साहो, दोनों ही मूवीज में प्रभास को एक्शन मोड में देखा गया. राधे श्याम में प्रभास को रोमांस करते देखना फैंस के लिए वाकई ट्रीट होगी. 

Advertisement

Babul Da Vehda Teaser: पंजाबी दुल्हन बनीं दिव्यांका त्रिपाठी, इमोशनल कर देगा विदाई सॉन्ग
 

राधे श्याम में प्रभास को पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते देखा जाएगा. फिल्म की कहानी यूरोप में 1970 के दौर पर बेस्ड है. ये पीरियड ड्रामा है जिसे राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है. राधे श्याम को कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. मूवी में प्रभास विक्रमादित्य का रोल प्ले कर रहे हैं, जो भविष्य देख सकते हैं. प्यार की ये अनोखी कहानी दर्शकों को कितनी पसंद आती है, ये तो इसकी रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement