Poonam Dhillon की बेटी बॉलीवुड डेब्यू को तैयार, रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस

सूरज बड़जात्या का प्रोडक्शन हाउस 'राजश्री प्रोडक्शन' पलोमा ढिल्लों को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस फिल्म में पलोमा, सनी देओल के बेटे राजवीर देओल संग स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या इस फिल्म का निर्देशन संभालेंगे.

Advertisement
पलोमा ढिल्लों पलोमा ढिल्लों

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • पूनम ढिल्लों की बेटी करने जा रहीं डेब्यू
  • सनी देओल के बेटे संग शेयर करेंगी स्क्रीन

अपने जमाने की मशहूर अदाकार पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने अपनी दमदार ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई थी. 'त्रिशूल', 'काला पत्थर' और 'करमा' जैसी फिल्मों में पूनम ढिल्लों ने चार चांद लगाए. अब एक्ट्रेस की बेटी पलोमा ढिल्लों (Paloma Thakeria Dhillon) बड़े पर्दे पर डेब्यू के लिए तैयार हैं. इन्होंने अपनी पहली फिल्म एक्टर राजवीर देओल संग साइन की है. 

Advertisement

सनी के बेटे संग करने जा रहीं डेब्यू
सूरज बड़जात्या का प्रोडक्शन हाउस 'राजश्री प्रोडक्शन' पलोमा ढिल्लों को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस फिल्म में पलोमा, सनी देओल के बेटे राजवीर देओल संग स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या इस फिल्म का निर्देशन संभालेंगे. बतौर डायरेक्टर अपनी जर्नी की शुरुआत करेंगे. सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल पहले से ही बॉलीवुड जगत में कदम रख चुके हैं. अब उनके छोटे बेटे फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. 

राजश्री प्रोडक्शन ने पलोमा और राजवीर की कास्टिंग के साथ इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट की है. राजश्री फिल्म्स ने पलोमा ढिल्लों की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "राजश्री प्रोडक्शन इस अनाउंसमेंट के साथ गर्व महसूस कर रहा है. फिल्म में पलोमा के साथ राजवीर देओल नजर आने वाले हैं. इसे अवनीश बड़जात्या डायरेक्ट करेंगे. यह जर्नी सभी के लिए काफी मेमोरेबल होने वाली है."

Advertisement

सनी देओल का बेटा-पूनम ढिल्लो की बेटी, राजश्री फ‍िल्मस को मिले नए हीरो-हीरोइन

पलोमा ढिल्लों की अगर बात करें, तो सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. रियल लाइफ में पलोमा ढिल्लों काफी ग्लैमरस हैं. पलोमा ने अपने बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा करते हुए राजश्री फिल्म्स की पोस्ट को री-पोस्ट किया है. ब्लू कलर के टर्कॉइज लहंगे में पलोमा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. पूनम ढिल्लों भी बेटी के डेब्यू को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement