'किसी का भाई किसी की जान' ट्रेलर का उड़ा मजाक, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े बोलीं- सबको खुश नहीं कर सकते

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर हर ओर बज बना चुका है. खासकर फिल्म के ट्रेलर उनके फैंस का एक्साइटमेंट हाई कर दिया है. हालांकि, कई फिल्म रिलीज से पहले ही इसे फ्लॉप बता रहे हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

बॉलीवुड फैंस को सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर को दर्शकों का मिला-जुला रिसपॉन्स मिला. कई लोगों ने ट्रेलर को काफी पसंद किया. वहीं कुछ लोगों ने ट्रेलर को लेकर कई सारे निगेटिव रिव्यूज दिए. इन रिव्यूज पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का रिसपॉन्स आया है. आइए जानते हैं कि निगेटिव कमेंट्स को लेकर एक्ट्रेस का क्या कहना है. 

Advertisement

पूजा हेगड़े का रिएक्शन  
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर हर ओर बज बना चुका है. खासकर फिल्म के ट्रेलर ने उनके फैंस का एक्साइटमेंट हाई कर दिया है. हालांकि, कई लोग फिल्म रिलीज से पहले ही इसे फ्लॉप बता रहे हैं. एजेंसी संग बातचीत में पूजा हेगड़े ने ट्रोर्ल्स की बातों का जवाब दिया है. वो कहती हैं, 'अगर कुछ लोगों को ट्रेलर पसंद नहीं आया, तो कोई बात नहीं. हर किसी को खुश करना मुमकिन नहीं है. हम सभी को कुछ पसंद या नापसंद का अधिकार है.' 

हालांकि, एक्ट्रेस चाहती हैं कि एक बार दर्शक फिल्म देखने जरुर जाएं. वो कहती हैं, 'मुझे उम्मीद है कि फिल्म देखने के बाद उनकी राय बदल जाएगी. मैं वादा कर सकती हूं कि ये फिल्म आपको सिनेमाघरों में एंटरटेन करेगी.' फिल्म में पूजा एक फन लविंग और खुलकर जिंदगी जीने वाली लड़की भाग्यलक्ष्मी के रोल में दिखेंगी. 

Advertisement

सलमान संग केमिस्ट्री को लेकर खुश हैं
किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान खुद उनसे 25 साल छोटी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखेंगे. फिल्म के गानों और ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सलमान संग केमिस्ट्री पर बात की. वो कहती हैं, 'मुझे खुशी है कि लोगों हमारी केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि ये कहानी का एक जरूरी हिस्सा है.'

'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है, जो 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल जैसे सितारे भी अहम रोल में नजर आएंगे. 

फिर ईद पर 'किसी का भाई किसी की जान' देखने जा रहे हो ना?
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement