'कसौटी...' को लेकर पार्थ समथान ने लिखा इमोशनल लेटर, फैंस से कही ये बात

पार्थ समथान ने अपने इमोशनल लेटर में कहा, 'कसौटी जिंदगी के ने मुझे एक कलाकार और एक अच्छा इंसान बनने का मौका दिया है. मैं एकता कपूर, स्टार प्लस, मेरे को-स्टार्स और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे काम करने का सही तरीका सिखाया है और मुझे दो साल पहले इतना बड़ा मौका दिया था.'

Advertisement
पार्थ समथान पार्थ समथान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' के फैन्स के लिए अगला हफ्ता काफी इमोशनल होने वाला है. पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस स्टारर ये सीरियल अगले हफ्ते ऑफ एयर होने वाला है. इस सीरियल के बंद होने की खबरों के बीच पार्थ समथान ने अपने फैंस, को-स्टार्स और प्रोड्यूसर एकता कपूर के लिए एक खास मैसेज दिया है. एक इंटरव्यू में पार्थ समथान ने कहा है कि 'कसौटी जिंदगी के 2' की बदौलत उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ सीखा है.

Advertisement

पार्थ समथान ने अपने इमोशनल लेटर में कहा, 'कसौटी जिंदगी के ने मुझे एक कलाकार और एक अच्छा इंसान बनने का मौका दिया है. मैं एकता कपूर, स्टार प्लस, मेरे को-स्टार्स और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे काम करने का सही तरीका सिखाया है और मुझे दो साल पहले इतना बड़ा मौका दिया था. इन सभी लोगों के बिना मैं वो इंसान बन ही नहीं पाता जो मैं आज हूं. बहुत कम ऐसा होता कि हम ऐसे खूबसूरत, ऐतिहासिक और शानदार शो का हिस्सा बन पाते हैं. और आखिर में उन सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने अनुराग बासु के रोल में मुझे इतना प्यार दिया. मैं ये सब बहुत मिस करने वाला हूं.'

बता दें कि प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी हमेशा से दर्शकों की फेवरेट रही है. जब एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान ने इस रोल को निभाया तो उन्हें भी दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला और दोनों घर-घर में फेमस हो गए. अब जब शो का अंत करीब है तो इसे जुड़े एक्टर्स फैन्स को शुक्रिया कह रहे हैं. पार्थ के अलावा एरिका ने भी फैन्स का शुक्रिया कहा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisement

प्रेरणा के किरदार को प्यार देने के लिए एरिका ने लिखा, 'आपका आभार, शुक्रिया, मैं धन्य हुई.' इसके साथ ही उन्होंने एक फोटोशूट की तस्वीरों को भी अपने इंस्टाग्राम शेयर की हैं. इनमें उन्होंने प्रेरणा के किरदार से जुड़ी यादों को लिखा है. जो डायलॉग आपने टीवी पर प्रेरणा को बोलते सुना होगा वहीं एरिका ने इन तस्वीरों में संजोए हैं. सिएक अलावा साहिल आनंद ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बात राखी है. 

बता दें कि कसौटी जिंदगी की 2 को मेकर्स ने गिरती हुई टीआरपी की वजह से बंद करने का फैसला किया है. इस शो से पार्थ समथान विदा ले चुके हैं. अब इसका आखिरी एपिसोड 3 अक्टूबर को आने वाला है. फैन्स अभी से शो के खत्म होने के गम में हैं. एकता कपूर के इस शो को काफी मिस किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement