दोस्त के कहने पर मुंबई आए थे पंकज त्रिपाठी, आज आराम करने की नहीं फुर्सत

पंकज ने कहा, "मैं आपको सच बताऊं तो मेरे काम में कोई फर्क नहीं आया है, मैं पहले भी अच्छा काम करता था और मैं आज भी अच्छा काम करता हूं. फर्क सिर्फ इतना है कि मेरा समय नहीं चल रहा था और अभी मेरा समय चल रहा है."

Advertisement
पंकज त्रिपाठी पंकज त्रिपाठी

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

पंकज त्रिपाठी फिल्म इंडस्ट्री का वो चमकता सितारा हैं जो आज अपनी सफलता की ऊंचाई पर बैठे हैं, कोरोना काल में जहां ढेर सारे एक्टर और एक्ट्रेस के पास काम नहीं है वहीं पंकज के पास आराम करने का भी समय नहीं है. पिछले कुछ समय से हफ्ते, दो हफ्ते में पंकज त्रिपाठी की कोई न कोई वेब सीरीज या फिल्में रिलीज होती ही जा रही हैं.

Advertisement

उनकी इस सफलता को लेकर जब हमने पंकज त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने बहुत की सहज भाव से इसका जवाब दिया. पंकज ने कहा, "मैं आपको सच बताऊं तो मेरे काम में कोई फर्क नहीं आया है, मैं पहले भी अच्छा काम करता था और मैं आज भी अच्छा काम करता हूं. फर्क सिर्फ इतना है कि मेरा समय नहीं चल रहा था और अभी मेरा समय चल रहा है. जिसकी वजह से अब मेरे काम को पहचान मिल रही हैं और दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है."

देखें: आजतक LIVE TV 

पंकज त्रिपाठी ने कहा, "मैं अपना गांव छोड़कर 16 अक्टूबर 2004 को मुंबई एक्टर बनने आया था. मेरे बहुत ही करीबी दोस्त हैं भानु उदय, जो एक फेमस एक्टर भी हैं. हमनें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में साथ में एक्टिंग सीखी हैं, उनके बार-बार कहने पर मैं अपनी पत्नी के साथ मुंबई आया था. उनके घर पर 2 महीने रहा भी था, मैं एक लाइन में कहूं कि मेरा जीवन हमेशा आशाओं और उम्मीदों से भरा रहा है."

Advertisement

पंकज त्रिपाठी ने अपने अब तक के अनुभवों और जिंदगी के सफर के बारे में कहा, "आज जब मैं अपनी कामयाबी को देखता हूं तो ये महसूस करता हूं कि ये दुनिया उतनी बुरी भी नहीं है जितनी कि हम मानते हैं."

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement