'मैं लोगों को पागल नहीं बना सकता', क्यों बोले बॉलीवुड के कॉमनमैन पंकज त्रिपाठी?

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी को कई ब्रैंड्स साइन करने चाह रखते हैं, लेकिन एक्टर हमेशा इन्हें इनकार कर देते हैं. पंकज त्रिपाठी का मानना है कि फैन्स और सोसायटी की ओर उनका कुछ कर्तव्य है और वह ब्रैंड्स को एंडॉर्स करने से वह पूरा नहीं करते हैं.

Advertisement
पंकज त्रिपाठी पंकज त्रिपाठी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • पंकज नहीं करना चाहते ब्रैंड एंडॉर्समेंट
  • कहा- मैं एक्टर हूं, सेल्समैन नहीं

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी को कई ब्रैंड्स साइन करने चाह रखते हैं, लेकिन एक्टर हमेशा इन्हें इनकार कर देते हैं. पंकज त्रिपाठी का मानना है कि फैन्स और सोसायटी की ओर उनका कुछ कर्तव्य है और वह ब्रैंड्स को एंडॉर्स करने से वह पूरा नहीं करते हैं. पंकज त्रिपाठी ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में कालीन भैइया की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा 'स्त्री' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में इनके द्वारा निभाए किरदार को भी काफी पसंद किया गया. 

Advertisement

नहीं करना चाहते ब्रैंड एंडॉर्समेंट
पंकज त्रिपाठी का मानना है कि वह केवल वही ब्रैंड्स एंडॉर्स करेंगे, जिनका वह खुद इस्तेमाल करते हैं या फिर सरकार द्वारा अप्रूव्ड हैं. पंकज त्रिपाठी कहते हैं, "मैं एक एक्टर हूं, कोई सेल्समैन नहीं. मैं देश का जिम्मेदार नागरिक हूं. आज मैं जो कुछ कहता हूं, उसे देश के लाखों-करोड़ों लोग सुनते हैं. मैं ऐसा कुछ भी क्यों करूंगा जो सिर्फ करने वाला होगा. मैं अपने काम के प्रति बेहद संवेदनशील रहना चाहता हूं. एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं फैन्स और फॉलोअर्स के साथ सच रहना चाहता हूं."

पंकज त्रिपाठी आगे कहते हैं कि ये वे लोग हैं जो मेरी फिल्में देखते हैं. मेरे रोल की तारीफ करते हैं. आज मैं इन्हीं की बदौलत बना हूं. मैं जिन प्रोडक्ट्स को खुद इस्तेमाल में लाता हूं, केवल उन्हीं का प्रचार करूंगा. जो लोगों को नुकसान न पहुंचाए केवल उन्हीं के बारे में बताऊंगा. इस चमकीली दुनिया में कई चीजें हैं, जिनके इस्तेमाल से लोगों को पागल बनाया जा सकता है. मेरी परवरिश ऐसी नहीं हुई है, मैं लोगों को पागल नहीं बना सकता. 

Advertisement

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं Urfi Javed, मिनटों में यूं बनीं ग्लैमरस डीवा, Video

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग ऑफ वासेपुर' से एक्टर पंकज त्रिपाठी को इंडस्ट्री में ब्रेक मिला था. इनकी एक्टिंग की क्रीटिक्स तक ने सराहना की थी. फैन्स ने इनकी दमदार परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया था. इसके बाद से पंकज त्रिपाठी ने कभी मुड़कर नहीं देखा. पंकज त्रिपाठी, आज इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement