दिग्गज एक्टर पंकज कपूर ने बेटे शाहिद कपूर संग फिल्म 'शानदार' में काम किया था. दोनों स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. उस दौरान पंकज कपूर बेटे शाहिद से एक्टिंग के मामले में थोड़ा इनसिक्योर महसूस कर रहे थे. एक इंटरव्यू के दौरान पंकज कपूर ने इसके बारे में जानकारी दी थी. बता दें कि फिल्म में आलिया भट्ट और सना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने संभाला था. फिल्म को क्रिटिक्स से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.
पंकज कपूर ने कही थी यह बात
पंकज कपूर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहिद संग काम करने के एक्सपीरियंस को साझा करते हुए पंकज कपूर ने खुद को स्वार्थी बताया था. बतौर एक्टर वह फिल्म में बेटे संग सेल्फिश एक्टर रहे. स्पॉटब्वॉय संग साल 2015 में बातचीत के दौरान पंकज कपूर ने कहा था कि मैंने कभी शाहिद को सही करने की कोशिश नहीं की. मैं काफी इनसिक्योर महसूस कर रहा था और पूरी तरह अपने रोल पर फोकस करना चाहता था. मैं इस मामले में स्वार्थी था. बतौर को-एक्टर शाहिद को ठीक करना मेरा काम नहीं था. डायरेक्टर सेट पर थे तो यह काम उन्हें करना था.
साल 2011 में पंकज कपूर ने बेटे शाहिद को फिल्म 'मौसम' में डायरेक्ट किया था. अब दोनों जल्द ही कुछ सालों बाद दोबारा स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं, फिल्म 'जर्सी' में. इस फिल्म का डायरेक्शन गौतम संभाल रहे हैं. यह फिल्म, तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है. शाहिद इसमें एक हारे हुए क्रिकेटर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं जो अपनी 30 की उम्र में कमबैक करता है. वह भी जर्सी जीतकर बेटे की इच्छा पूरी करता नजर आता है. पंकज कपूर इस फिल्म में शाहिद के ऑनस्क्रीन कोच की भूमिका में नजर आएंगे.
नीलिमा से तलाक के बाद सुप्रिया पाठक से की शादी, ऐसी है मुसद्दी लाल की लव स्टोरी
इस फिल्म में मृणाल ठाकुर भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी. खबरों की मानें तो यह फिल्म दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' से होता नजर आएगा.
aajtak.in