'2014 के बाद से मेरे पिता सुबह जय मोदी और शाम को जय योगी बोलते हैं', बोलीं कंगना रनौत

Panchayat Aaj Tak Himachal Pradesh: पंचायत आज तक के कार्यक्रम में राजनीति से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियों के साथ बॉलीवुड की दबंग गर्ल कंगना रनौत भी शामिल हुईं. कंगना ने बताया कि वो राजनीति में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

Panchayat Aaj Tak Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के शिमला में पंचायत आज तक का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस खास आयोजन में राजनीति से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियों के साथ बॉलीवुड की दबंग गर्ल कंगना रनौत भी शामिल हुईं. कंगना ने कार्यक्रम में राजनीति को लेकर अपना विजन शेयर किया. कंगना ने यह भी कहा कि 2014 से पहले उनका परिवार कांग्रेसी था. लेकिन 2014 के बाद वे राजनीतिक रूप से कन्वर्ट हो गए.

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज़ डॉयरेक्टर राहुल कंवल ने कंगना रनौत से पूछा कि हिमाचल के युवाओं के सपनों का हिमाचल कैसा है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा-ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे हिमाचल को लेकर अपने विचार सामने रखने का मौका मिल रहा है. मैं यहां पर पली बड़ी हूं, मेरा परिवार यहां पर हैं. इसलिए मुझे पता है यहां का लाइफस्टाल और अन्य चीजें कैसी हैं. 

कंगना से पूछा गया कि उनके हिसाब से सपनों का हिमाचल प्रदेश कैसा है? इसपर कंगना ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत को लेकर हमारा ड्रीम और विजन यही है कि हमारा देश जो है वो दुनिया के सबसे ज्यादा प्रगतिशील देश बने. हम यही चाहते हैं कि भारत नंबर देश बने. डेवलप नेशन में सबसे बड़ी ताकत बने. जहां तक हिमाचल की बात है तो हिमाचल अभी बहुत ज्यादा रॉ है.

Advertisement

कंगना ने आगे कहा कि देश में 2014 के बाद नई चेतना देश में जागी है, तब से हिमाचल के कई हिस्सो में अब लोगों को लगता है वो भी देश का हिस्सा हैं. 

कंगना बोलीं- मेरे बारे में कई अफवाहें उड़ाई गईं

इस सवाल पर कंगना ने कहा- मुझे लगता है कि पहाड़ी लोगों को लेकर दूसरे लोगों के मन में इज्जत की कमी है. पहाड़ी लोगों के बारे में कई तरह की अफवाह हैं. मेरे बारे में भी लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग तरह की अफवाहें उड़ाईं कि ये पहाड़ी लोग हैं. ये काला जादू करते हैं. ये कच्चा मांस खा जाते हैं. मुझे लगता है कि लोगों के बीच इंफोर्मेशन की कमी थी. लेकिन अब डिजिटल के माध्यम से लोगों के मन में जागरूकता आ रही है पहाड़ों को लेकर, लेकिन फिर भी दूसरे राज्यों जितनी नहीं है.

कांग्रेस-बीजेपी से जुड़े सवाल पर क्या बोलीं कंगना?

कंगना से पूछा गया कि उनका परिवार कांग्रेस को सपोर्ट करता था. उनके ग्रेट ग्रैंड फादर कांग्रेस की टिकट पर लड़े और जीते भी और अब लग रहा है सभी चेतनाएं 2014 के बाद जगी हैं? इसपर कंगना ने कहा-  मैं राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक रखती हूं. मेरे पिता जी भी राजनीति से ताल्लुक रखते हैं. हमारा जो भी सिस्टम रहा है, मेरे पिता ने सारी चीजें कांग्रेस के माध्यम से ही कीं. लेकिन 2014 में जब मोदी जी आए तब अचानक ट्रांसफॉर्मेशन हुआ. मेरे पिता ने पहली बार मुझे मोदी जी के बारे में बताया और 2014 में हम ऑफिशियल कंवर्ट हो गए. कंगना ने कहा- अब तो मेरे पिता सुबह उठते टाइम जय मोदी जी और शाम को जय योगी जी ही बोलते हैं. वो पूरा कंवर्ट हो गए हैं. 

Advertisement

पीएम मोदी से किस तरह प्रभावित हैं?
कंगना बोलीं कि मेरे पिता जी और मेरे माता जी लोगों के इश्यूज के बारे में बात करते हैं. हर इंसान से वो पर्सनल लेवल पर कनेक्ट करते हैं. उनको ये लगता है कि मोदी जी हमारे घर के ही हैं. वे मेरी फैमिली से ताल्लुक करते हैं. 

बॉलीवुड करियर के बाद पॉलिटिक्स में एंटर करेंगी कंगना? 

इस सवाल पर कंगना ने कहा कि पॉलिटिक्स कोई सुख का मार्ग नहीं है. जनता की सेवा करनी है और अगर समाज के लिए कुछ करना है तो आपको अपनी पर्सनल लाइफ का बलिदान करके आगे बढ़ना पड़ता है. अभी इस बारे में सोचा नहीं है. लेकिन अगर आगे चलकर देश के लिए कुछ करने का मौका मिलता है तो जरूर करेंगे.

कंगना ने आगे कहा- जिस तरह के हालात होंगे. जैसे सरकार चाहेगी मेरा कंट्रीब्यूशन हो तो मैं इसके लिए ओपन हूं.  

कंगना ने आगे कहा-  ये मेरा सौभाग्य होगा अगर हिमाचल के लोग हमें सेवा करने का मौका देंगे और हमें अपना समझेंगे. हालांकि, कंगना ने यह भी कहा कि अभी वो अपने काम में बिजी हैं और खुश हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement