सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'पगलैट' का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा विधवा महिला का दर्द

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की कहानी नजर आ रही है जिसमें हल्के-फुल्के अंदाज में एक गहरी बात भी छिपी है. फिल्म में सान्या के किरदार का नाम संध्या है. हमारे समाज में हमेशा से एक विधवा महिला को लेकर कई सारे मिथक रहे हैं.

Advertisement
सान्या मल्होत्रा सान्या मल्होत्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा फिल्म पगलैट लेकर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फैन्स संग फिल्म का ट्रेलर शेयर कर फैन्स को सरप्राइज कर दिया है. एक्ट्रेस फिल्म में एक विधवा महिला का रोल प्ले करने जा रही हैं. इस फिल्म में वे एक बेहद चैलेंजिग रोल्स प्ले करती नजर आएंगी. मगर दंगल फेम एक्ट्रेस के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है. एक्ट्रेस ने पहले भी अपने अभिनय से लोगों को इंप्रेस किया है. पगलैट का ट्रेलर देखकर तो ऐसा लग रहा है कि वे एक बार फिर से फैन्स का दिल जीतने में कामियाब रहेंगी.  

Advertisement

कैसा है ट्रेलर- 

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की कहानी नजर आ रही है जिसमें हल्के-फुल्के अंदाज में एक गहरी बात भी छिपी है. फिल्म में सान्या के किरदार का नाम संध्या है. हमारे समाज में हमेशा से एक विधवा महिला को लेकर कई सारे मिथक रहे हैं. कुछ तो दूर हो गए मगर कुछ ऐसे हैं जो इंसानी मानसिकता की जड़ों तक हैं. जैसे कि किसी भी विधवा महिला को लोग तुच्छ और दया की नजर से तो देखते ही हैं साथ ही उसके पति के निधन के बाद उसे दूसरी शादी कर घर बसाने के लिए भी काफी फोर्स करते हैं. इस फिल्म के ट्रेलर से तो ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे फिल्म में एक विधवा महिला के हिस्से के हक को लेकर बात की गई है. कैसे वो अपने जीवन को आगे ले जाना चाहती है, वो अपने जीवन से आगे क्या अपेक्षा रखती है, उसके आगे के जीवन की प्रॉयरिटीज क्या हैं इन सब पर फोकस किया गया है.

Advertisement

यहां देखें ट्रेलर- 

कब रीलीज हो रही वेब सीरीज- 

ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. पिछले महीने सान्या के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था और अब फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है. इसके अलावा इस फिल्म को 26 मार्च के दिन रिलीज किया जाएगा. फिल्म में सान्या के अलावा आशुतोष राणा, शीबा चड्ढा, सयानी गुप्ता, रघुबीर यादव और राजेश तैलांग जैसे सितारे भी नजर आएंगे. साथ ही इस फिल्म में लाइफ इंस्योरेंस पॉलिसी से जुड़ा हुआ एक ट्विस्ट भी है जिसका क्लू ट्रेलर में दिया गया है. बाकी कुछ वक्त के इंतजार के बाद ये पता चल ही जाएगा कि फिल्म कैसी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement