Yeh Galiyan Yeh Chaubara: शादी के जिस गाने को सुनकर भर आती हैं आंखें, सुन‍िए दोबारा 'ये गलियां यह चौबारा'

1982 में पद्मिनी कोल्हापुरे और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म आई थी 'प्रेम रोग'. ये सुपरहिट गाना उसी फिल्म का है. कई दशक बीत जाने के बाद भी गाने की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई. यही वजह है कि पद्मिनी कोल्हापुरे ने फैंस के लिये इस इसका नया वर्जन निकाला. 'ये गलियां ये चौबारा' गाने में मां-बेटी के बंधन को दिखाया गया है.

Advertisement
पद्मिनी कोल्हापुरे पद्मिनी कोल्हापुरे

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • 'ये गलियां ये चौबारा' का नया वर्जन
  • पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपनी आवाज में गाया गाना

हिंदुस्तान की कोई भी शादी 'ये गलियां ये चौबारा' गाने के बिना पूरी नहीं मानी जाती है. बचपन से लेकर अब तक हम ये गाना कई बार सुन चुके हैं. न जाने गाने इसमें ऐसी कौन सी बात है, जिसे जितनी बार सुनो कम लगता है. गाने को मिले इसी प्यार को देखते हुए पद्मिनी कोल्हापुरे इसका नया वर्जन लेकर आईं हैं. ये गाना उन्होंने बेटे प्रियांक के साथ मिल कर बनाया है. 

Advertisement

'ये गलियां ये चौबारा' का लेटेस्ट वर्जन
1982 में पद्मिनी कोल्हापुरे और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म आई थी 'प्रेम रोग'. ये सुपरहिट गाना उसी फिल्म का है. कई दशक बीत जाने के बाद भी गाने की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई. यही वजह है कि पद्मिनी कोल्हापुरे ने फैंस के लिये इस इसका नया वर्जन निकाला. 'ये गलियां ये चौबारा' गाने में मां-बेटी के बंधन को दिखाया गया है.

शादी से पहले विक्की के घर सफेद साड़ी में पहुंचीं कटरीना, जानें कितनी है कीमत

गाने के शब्दों में भी थोड़ा हेर-फेर किया गया है. पहले गाने की शुरुआती लाइन थीं. 'ये गलियां ये चौबारा यहां आना न दोबारा.' वहीं अब ये कुछ तरह लिखा गया है, 'ये गलियां ये चौबारा यहां आना तुम दोबारा.' गाने में एक मां के कई सैड इमोशन्स को दिखाया गया है. पहले 'ये गलियां ये चौबारा' में जहां पद्मिनी कोल्हापुरे खुशी से डांस करती दिख रही थीं. वहीं इस बार वो बेटी की बिदाई में उदास दिखीं. 

Advertisement

Vicky Kaushal के वेडिंग आउटफिट की फोटोज लीक, Katrina Kaif की फैमिली पहुंचीं जयपुर

इमोशनल कर देगा सॉन्ग
एक्ट्रेस और उनके बेटे ने 'ये गलियां ये चौबारा' का रिक्रिएशन काफी खूबसूरती से किया है. गाना सुनते वक्त कई सीन्स इमोशनल कर देने वाले हैं. गाने को  पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपनी आवाज दी है, जिसे फैंस दिल से फील कर सकते हैं. गाने के बारे में एक्ट्रेस का कहना है कि इस गाने को अपनी आवाज देना मेरे लिये बड़े सम्मान की बात है. प्रेम रोग के इस गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया था, जो आज भी सुनते हुए बोर नहीं हो सकते. 

अगर अब तक आपने ये गाना नहीं सुना है, तो सुन लीजिये और बताइयेगा कि कैसा लगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement