300 करोड़ कमाने वाली पद्मावत के 3 साल: दीपिका-रणवीर ने शेयर की कैमरे के पीछे की कहानी

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी पद्मावत फिल्म 25 जनवरी 2018 को पूरे देश में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज से पहले इसके नाम को लेकर काफी विवाद भी हुआ, लेक‍िन इन सबके बावजूद फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही.

Advertisement
पद्मावत फ‍िल्म में रणवीर स‍िंह-दीप‍िका पादुकोण पद्मावत फ‍िल्म में रणवीर स‍िंह-दीप‍िका पादुकोण

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

तीन साल पहले दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का एक मजबूत, सुंदर और बहादुर रानी का किरदार दर्शकों के सामने पेश किया था. इस प्रतिष्ठित किरदार को याद करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप‍िका ने अपने सोशल मीडिया पर पद्मावत फिल्म के तीन साल पूरे होने पर सेट का एक बीटीएस वीडियो साझा किया है. 

वीडियो में फिल्म से दीपिका के कुछ बेहतरीन दृश्यों को दिखाया गया है. साथ ही, वह इस बारे में बात कर रही है कि कैसे वह एक बार नहीं बल्कि तीन बार डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की हीरोइन बन कर आभारी महसूस कर रही हैं. दीपिका पादुकोण ने न केवल एक भारतीय रानी के किरदार को खूबसूरती से निभाया है, बल्कि इसे 300 करोड़ के क्लब में भी ले जाने में कामयाब रही हैं. 

Advertisement

देखें आजतक लाइव TV

रणवीर ने जताया आभार  

दीप‍िका के अलावा फिल्म में ख‍िलजी के रूप में दिखे एक्टर रणवीर स‍िंह ने भी सेट से बीटीएस वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में वे अपने हिस्से के किरदार के लिए आभार जाहिर करते नजर आ रहे हैं. वे टीम से कहते हैं क‍ि एक द‍िन फिल्म से जुड़ा हर मेंबर शान से कह सकेगा क‍ि उसने पद्मावत में काम किया है. एक्टर ने पोस्ट में लिखा- इस डार्क साइड का मेरा सफर. एक यादगार अनुभव. थैंक्यू संजय सर मुझे अपने इस बेहतरीन नजर‍िए का हिस्सा बनाने के लिए.

फ‍िल्म को लेकर हुआ था व‍िवाद 

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी पद्मावत फिल्म 25 जनवरी 2018  को पूरे देश में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज से पहले इसके नाम को लेकर काफी विवाद भी हुआ, लेक‍िन इन सबके बावजूद फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. पद्मावत में दीप‍िका, रणवीर के अलावा शाह‍िद कपूर अहम भूमिका में थे.   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement