फिल्म लगान के 20 साल, ग्रेसी सिंह ने जताई खुशी, बताया कौन- सा सीन है फेवरेट

लगान , गंगाजल और मुन्ना भाई MBBS जैसी सुपर हिट फिल्में कर चुकी अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने आजतक से खास बातचीत में उनकी फिल्म लगान के 20 साल हो जाने पर जताई खुशी. ग्रेसी सिंह ने कहा लगान का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात है.

Advertisement
ग्रेसी सिंह-आमिर खान ग्रेसी सिंह-आमिर खान

अनुराग गुप्ता

  • मुंबई,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

लगान, गंगाजल और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी सुपर हिट फिल्में कर चुकी अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने आजतक से खास बातचीत में उनकी फिल्म लगान के 20 साल हो जाने पर जताई खुशी. ग्रेसी सिंह ने कहा लगान का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात है.  

ग्रेसी ने कहा ऑडिशन देते वक्त मुझे पता भी नहीं था कि ये लगान के लिए है   
सबसे पहले तो मैं आमिर जी आशुतोष जी और लगान टीम से जुड़े सभी सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया कि मैं इस ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बन सकूं. मैं एंटरटेनमेंट की दुनिया में आना नहीं चाहती थी. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं एक अभिनेत्री बनूंगी. सीरियल में भी मैं बस शौकिया काम कर रही थी क्योंकि मुझे नाचना बेहद पसंद था. मैं किसी को भी डांस करते हुए एक बार देख लेती हूं तो वैसे ही स्टेप्स मैं कर सकती हूं तो इस तरह मैं डांस अच्छा किया करती थी. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि मैंने लगान से पहले कोई डांसिंग क्लास नहीं ली थी. जब मैं ऑडिशन के लिए गई तो मेरी फेवरेट वैजंती माला जी का गाना  "होंठो पर ऐसी बात" बजाया गया और मुझसे कहा गया कि नाच के दिखाओ. बिना किसी प्रैक्टिस के बिना किसी तैयारी के मैंने वो डांस किया और फिर घर चली आई. उसके बात दो तीन बार मुझे लुक टेस्ट के लिए बुलाया गया. मुझे कहानी और कैरेक्टर के बारे में कुछ भी नहीं पता था. मेरा मेकअप करके गांव वाला गेटअप दिया और मैंने अपना स्क्रीन टेस्ट दिया और बाद में मुझे पता चला कि आशुतोष और आमिर की फिल्म लगान के लिए मुझे सलेक्ट किया गया है. मैं बहुत खुश हुई ईश्वर को धन्यवाद दिया. सबसे ज्यादा मैं अपने माता पिता की आभारी हूं. उनके कर्मों उनकी ब्लेसिंग्स की वजह से मुझे अच्छे काम करने का मौका मिला. लगान जैसी बड़ी फिल्म में मेरे काम को सराहा गया. दर्शकों को धन्यवाद जिन्होंने हमे इतना प्यार दिया. जो मेरे लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था."

Advertisement

ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS

ग्रेसी सिंह ने बताया लगान फिल्म में कौन सा सीन है उनका फेवरेट
वैसे तो पूरी की पूरी फिल्म ही मेरे लिए स्पेशल है, लेकिन आमिर के साथ मेरा फिल्म में एक सीन है, जिसमें सारा गांव भुवन के फैसले के खिलाफ हो जाता है. कोई उसका साथ नहीं देना चाहता. ऐसे में मैं यानि गौरी भुवन के साथ खड़ी होती है और उस पर अपना विश्वास दिखाती है. उसका साथ देती और फिर गाने के जरिए भी ये स्टैब्लिश होता चला जाता है और धीरे-धीरे सेल गांव वाले फिर से भुवन की बात समझते है. और उसके साथ आ जाते है. वो सीन मेरा लगान का सबसे फेवरेट है. मैंने इस फिल्म के लिए डांस सीखना शुरू किया और बाद में भरतनाट्यम में डिग्री भी ली. तो मेरे लिए मेरी लाइफ में लगान एक मोटिवेशन भी है. 

बहुत चुनौतियों और प्रॉब्लम्स के बाद बनी थी लगान जो एक इतिहास बन गई
बहुत मुश्किल और कठिनाइयों के बाद फिल्म शूट हुई. गुजरात में हमने बहुत मेहनत की लेकिन मुझे पता था की ये फिल्म सबको पसंद जरूर आएगी. इतने बड़े कलाकारों और फिल्म मेकर के साथ काम करने का मुझे मौका मिला और ये सीखने को मिला की आपके अंदर अगर वो विश्वास है जो हमने कई मौकों पर अपनी फिल्म लगान में भी दर्शाया है, तो हम किसी भी मुश्किल सा सामना कर सकते है. तो जीत अपने आप ही हो जाती है. सच और साहस दोनों बहुत अहम रोल प्ले करते हैं और ऐसे समय में भी जब हम सब एक बुरे वक्त से गुजर रहे हो. अगर हम एक दूसरे को सपोर्ट दे कर चलें तो मुश्किलें पार हो जाएंगी. 

Advertisement

असीम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की खूबसूरत फोटोज, हो रही वायरल

ग्रेसी ने कहा संतोषी मां का किरदार निभाना मां का वरदान है मुझे 
एंड टीवी पर आरहे  ग्रेसी सिंह के सीरियल संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं. मैं संतोषी माँ किरदार निभाने के लिए ग्रेसी ने बताया मैंने बहुत तैयारी की. ये किरदार जब मेरे पास आया तो मैंने इसी ये मान कर स्वीकार किया की ये मां संतोषी का वरदान है मुझे. इस किरदार को निभाने के लिए इसके साथ इन्साफ करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. मैंने ब्रह्मा कुमारीस इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर कई दिनों तक मेडिटेशन की. क्लासेज लेती रही. मैं अध्यात्म के जरिए ये समझना चाहती थी की देवी कौन होती है? उन्ही की तरह बोलना चलना वैसे ही पेश आना  शुरू किया ताकि इस रोल को अच्छी तरह निभा पाऊं. दर्शकों की मैं आभारी हूं जिन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement