नोरा फतेही का धमाका, अपने इशारों पर एक नहीं इन 4 एक्ट्रेस को डांस नचाया

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंकिता लोखंडे, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे जैसे अन्य सितारों को गर्मी सॉन्ग का हुक स्टेप सिखाती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
नोरा फतेही नोरा फतेही

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही, अपने डांस और गानों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. उनके फैंस भी उनके हर डांस को काफी पसंद करते हैं. बीते साल नोरा का 'गर्मी' सॉन्ग फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस गाने में नोरा के डांस ने काफी धमाल मचाया था. नोरा का हर पोस्ट आते ही वायरल होता दिखाई देता हैं. ठीक इसी तरह उनका एक वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नोरा अंकिता लोखंडे, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे, राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना जैसे अन्य सितारों को गर्मी सॉन्ग का हुक स्टेप सिखाती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

सितारों को डांस सिखाती नजर आईं नोरा 
नोरा फतेही का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. नोरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. उनके फैंस इस वीडियो पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा काफी प्यार दे रहे हैं, साथ में अपनी प्रतिक्रियां भी. वीडियो में नोरा का ग्लैमरस अंदाज साफ़ नजर आ रहा है. 

नोरा ने कैरी किया खूबसूरत आउटफिट 
वीडियो में आप देख सकते हैं नोरा फतेही ने पर्पल करलर गाउन कैरी किया हुआ है, जो उनपर काफी जच रहा है, तो वहीं अंकिता लोखंडे रेड और अनन्या पांडे बॉडीकॉन ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके अलावा वीडियो में तारा सुतारिया का लुक भी फैंस को काफी लुभा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस को स्टेज पर डास करता देख राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना भी उन्हें ज्वाइन करके डांस करने लग जाते हैं. 

Advertisement

नोरा फतेही वर्क फ्रंट 
बता दें कि नोरा फतेही ने काफी हिटसांग दिए जैसे दिलबर, साकी साकी, इक तो कम जिंदगानी, कमरिया, नाच मेरी रानी और छोड़ देंगे इस लिस्ट में शामिल हैं. इन गानों से नोरा ने अपने फैंस के दिलों में काफी जगह बना ली है. नोरा फतेही का कुछ दिनों पहले छोड़ देंगे सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसमें उनका लुक देखने लायक था. इस गाने से एक्ट्रेस ने लोगों का खूब दिल जीता था. बता दें नोरा जल्द ही भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म में भी दिखाई देने वाली हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement