क्यों '1000 बेबीज' के लिए नीना गुप्ता थीं डायरेक्टर की पहली पसंद, मलयालम में डेब्यू है खास

डायरेक्टर नजीम ने एक्ट्रेस नीना गुप्ता की सीरीज में कास्टिंग के बारे में भी बात की. नीना गुप्ता, जिन्होंने आज से पहले कई अलग तरह के रोल किए हैं. उन्हें एक मलयालम भाषा में काम करते देखना, उनके फैन्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा.

Advertisement
1000 बेबीज 1000 बेबीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने कई यादगार मिस्ट्री फिल्में दर्शकों को दी हैं, जिसमें से 'दृश्यम' मूवी सीरिज सबसे पॉपुलर है. अब मलयालम इंडस्ट्री एक और मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज '1000 बेबीज' लेकर आ रही है, जिसे नजीम कोया ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले 'कैली' फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं. नजीम का ये दूसरा ही प्रोजेक्ट है, जिसपर उन्होंने हाल ही में खुलकर बात की. 

Advertisement

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में नजीम ने वेब सीरीज को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो काफी लंबे समय से एक वेब सीरीज बनाना चाह रहे थे. कोविड के दौरान उन्होंने कई सारी सीरीज देखीं, जिससे वो काफी इंस्पायर हुए थे. उन्होंने कहा कि वो पहले इसे एक फिल्म के रूप में ही बनाना चाह रहे थे, लेकिन स्टोरी लंबी होने के चलते उन्होंने इसे एक वेब सीरीज में बनाने का फैसला किया. 

सीरीज में नीना गुप्ता की कास्टिंग 
डायरेक्टर नजीम ने एक्ट्रेस नीना गुप्ता की सीरीज में कास्टिंग के बारे में भी बात की. नीना गुप्ता, जिन्होंने आज से पहले कई अलग तरह के रोल किए हैं. उन्हें एक मलयालम भाषा में काम करते देख, उनके फैन्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. 

डायरेक्टर ने बताया, "नीना मैम ने भी मुझसे सवाल किया कि मैं ही क्यों इसमें काम करूं? देखिए मेरे घर के पास ऐसे कई सारे एक्टर्स हैं जो बहुत बेहतरीन काम करते हैं लेकिन मैंने नीना मैम को इसलिए चुना क्योंकि वो एक इंडियन आयकॉन हैं. मैंने ऐसा ज्यादा ऑडियंस ये सीरीज देखे इसलिए नहीं किया." 

Advertisement

"अगर मैं यहां एक मलयालम इंडस्ट्री से भी किसी एक्ट्रेस को कास्ट करता, तो वो लोग उसे उसके पिछले काम से एक तरह से कंपेयर करने लगेंगे. जब मैं नीना गुप्ता को सीरीज में लेकर आया और उनको कैरेक्टर में ढाला, तो लोग उन्हें देखकर चौंक गए. मेरी ऑडियंस भी नीना मैम का काम देखकर चौंक जाएगी क्योंकि वो मलयाली ऑडियंस के लिए कुछ अलग है."

किस बारे में है ये सीरीज?
नजीम कोया की ये मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज '1000 बेबीज' एक ऐसी मिस्ट्री के बारे में है, जिसमें एक इंसान अंधेरे के अतीत में रहकर मिस्ट्री लेटर्स और खतरनाक गेम्स लोगों को खिलाता है जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है. इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए एक पुलिस वाला इस केस में जुट जाता है. वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 18 अक्टूबर को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. ये हिंदी, मलयाली, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मराठी भाषा में देखी जा सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement