3 घंटे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बने ट्रांसजेंडर, ट्रांसफॉर्मेशन ने किया सरप्राइज

नावजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी है. वजह नावजुद्दीन का किरदार है. फिल्म में वो एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाले हैं. हड्डी में ट्रांसजेंडर के रोल के लिये नावजुद्दीन को किस तरह रेडी किया गया है. इसकी झलक वीडियो में देखें.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

कमाल! नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नया वीडियो देखने के बाद आपके मुहं से पहला शब्द यही निकलने वाला है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं, जो किसी भी किरदार को घोल पीकर जाते हैं. 'हड्डी' में भी वो कुछ ऐसा ही करते दिखने वाले हैं. नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनका ट्रॉन्सफॉर्मेशन देखने के बाद हर कोई सरप्राइज है. 

Advertisement

नवाजुद्दीन का ट्रांसफॉर्मेशन
नावजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हड्डी' अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी है. वजह नावजुद्दीन का किरदार है. फिल्म में वो एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाले हैं. इस रोल में ढलने के लिये वो किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसका सबूत एक्टर का लेटेस्ट वीडियो है. वीडियो में नवाजुद्दीन 'हड्डी' में ट्रांसजेंडर के रोल में तैयार होते दिख रहे हैं.  

वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मेकअप करते हुए दिखाया गया है. इस मेकअप के लिये वो लगातार तीन घंटे तक एक ही जगह  पर बैठे दिखे. तीन घंटे बाद जब नवाजुद्दीन ट्रांसजेंडर के रूप में रेडी हुए, तो उनका लुक हैरान देने वाला था. हालांकि, ये हैरानी अच्छी वाली है. मेकअप के बाद नवाजुद्दीन को देख कर कोई नहीं कहेगा कि ये नवाजुद्दीन हैं. यानी उन्हें पहली नजर में पहचानना बेहद मुश्किल हो रहा है. 

Advertisement

फैंस ने किया रिएक्ट
इससे पहले फिल्म 'हड्डी' का पोस्टर शेयर किया गया था. पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को महिला के रूप में देख कर लोग अपनी आंखें मसलने पर मजबूर थे. वहीं अब वीडियो देख कर क्लीयर हो गया कि पर्दे पर नवाजुद्दीन अपने रोल से छा जाने वाले हैं.  3 घंटे से ज्यादा समय के बाद जब वो तैयार हुए, तो पता चला कि इस रोल के लिये वो कितनी मेहनत कर रहे हैं. नवाजुद्दीन के फैंस  'हड्डी' में उन्हें ट्रांसजेंडर के रूप में देखने के लिये बेहद एक्साइडेट नजर आ रहे हैं. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वीडियो देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है. एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा था, जब पहली बार उनकी बेटी उन्हें महिला की तरह तैयार होते हुए देखा, तो वो परेशान हो गई थी. हालांकि, बाद में उसे समझ आया कि वो महज एक भूमिका है. 'हड्डी' अगले साला 2023 में रिलीज होगी. फिल्म की डेट अब तक फाइनल नहीं हुई है. 

अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस बताएंगे कि उनका वीडियो देखने के बाद कौन-कौन सरप्राइज है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement