मुमताज से शादी करना चाहते थे शम्मी कपूर, इस वजह से एक्ट्रेस ने कर दिया इनकार

जहां सिल्वर स्क्रीन पर राजेश खन्ना संग उनकी जोड़ी को पसंद किया जाता था वहीं अपने समय के मस्तमौजी एक्टर शम्मी कपूर संग उनके अफेयर के भी चर्चे रहे थे. दोनों का रिश्ता शादी के करीब भी पहुंच चुका था मगर दोनों की शादी नहीं हुई दरअसल मुमताज ने ही शम्मी कपूर को ना कह दी थी.

Advertisement
शम्मी कपूर, मुमताज शम्मी कपूर, मुमताज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST
  • शम्मी कपूर संग शादी पर बोलीं मुमताज
  • शम्मी ने दिया मुमताज को सबसे ज्यादा प्यार
  • फिरोज खान संग थी खास दोस्ती

बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज गुजरे जमाने की बड़ी अभिनेत्री रही हैं. 70 के दशक में उनका अलग ही जलवा था और वे उस समय के सभी सपुरस्टार एक्टर्स संग काम करती थीं. जहां सिल्वर स्क्रीन पर राजेश खन्ना संग उनकी जोड़ी को पसंद किया जाता था वहीं अपने समय के मस्तमौजी एक्टर शम्मी कपूर संग उनके अफेयर के भी चर्चे रहे थे. दोनों का रिश्ता शादी के करीब भी पहुंच चुका था मगर दोनों की शादी नहीं हुई दरअसल मुमताज ने ही शम्मी कपूर को ना कह दी थी. अब एक्ट्रेस ने शम्मी संग अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात की है.

Advertisement

इसलिए शम्मी संग नहीं की शादी  

एक्ट्रेस ने कहा कि- दुनियाभर के पुरुष मुझसे शादी करना चाहते थे मगर मुझे इस बात का निर्णय खुद लेना था कि मैं किसके साथ खुश रह सकती हूं. शम्मी कपूर मेरी बहुत केयर करते थे और लविंग थे. कोई भी ये नहीं मानता कि वे मुझसंग प्यार में थे. कोई ये भी नहीं मानता है कि मैंने शम्मी कपूर को शादी के लिए ना कह दी थी. लोगों को लगता था कि शम्मी अमीर थे और उनका स्टेटस बड़ा था तो मैं उन्हें शादी के लिए ना नहीं कह सकती. लोग कहते थे कि शम्मी को मैं रिफ्यूज कैसे कर सकती हूं. मैंने मयुर माधवानी के लिए शम्मी को छोड़ा था. मगर मैं ये जरूर कहूंगी कि मुझे शम्मी जैसा प्यार किसी ने नहीं दिया.

Advertisement

 

फिरोज खान संग रहा याराना

हालांकि एक पुराने इंटरव्यू में मुमताज ने बताया था कि कपूर फैमिली की वजह से उन्होंने शम्मी कपूर से शादी नहीं की. क्योंकि कपूर फैमिली में जो एक्ट्रेस शादी कर लेती थी उसे अपने करियर से हाथ धोना पड़ता था. मगर मुमताज करियर को लेकर महत्वकांक्षी थीं और वे जीवन में एक मुकाम तक पहुंचना चाहती थीं. मुमताज ने ये भी बताया कि फिरोज खान संग उनकी बॉन्डिंग बहुत खास थी. दोनों की दोस्ती बहुत गहरी थी और दोनों काफी क्लोज थे. फिरोज ने उन्हें कभी प्रपोज नहीं किया. मगर वे मुमताज के सामने हमेशा दिल खोल कर बात करते थे. 

Dance Deewane 3 में आने के लिए Mumtaz ने मांगे 50 लाख, नहीं मानी गई डिमांड!

राजेश खन्ना संग खूब जमी ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग

वर्क फ्रंट की तरफ रुख करें तो शम्मी कपूर संग मुमताज वल्लाह क्या बात है और ब्रह्मचारी जैसी फिल्मों में नजर आईं. ब्रह्मचारी फिल्म शम्मी के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही थी. इसके अलावा सुपरस्टार राजेश खन्ना संग मुमताज की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत अच्छी रही थी. दोनों प्रेम कहानी, आप की कसम, दो रास्ते, दुशमन, सच्चा-झूठा, अपना देश और रोटी समेत कई सारी फिल्में शामिल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement