राजेश खन्ना संग क्यों उड़ी थीं मुमताज के अफेयर की खबरें, बोलीं- हमारा मूड और शेड्यूल था जिम्मेदार

मुमताज आज यानी 31 जुलाई को अपना 77वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इस मौके पर जूम से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वो अपने से ज्यादा अपनी बहन मल्लिका का बर्थडे सेलिब्रेट करने में खुश होती हैं. क्योंकि उनका बर्थडे तो अकसर स्टूडियो से स्टूडियो ही बीता है.

Advertisement
मुमताज जन्मदिन मुमताज जन्मदिन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे...' गाना सुनते ही जुबान पर मुमताज का नाम आता है. एक्ट्रेस ने अपने तीन दशक के करियर में कई बिग हीरोज के साथ काम किया, उनकी सबसे हिट जोड़ी राजेश खन्ना के साथ मानी जाती थी. अपने एक्सपीरियंस को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उस दौर में डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स सिर्फ हीरोज की ही बातें मानते थे. उनके लिए किसी बड़े हीरो की कही गई कोई बात या दी गई कोई राय किसी पत्थर की लकीर की तरह होती थी. 

Advertisement

77 साल की हुईं मुमताज

मुमताज आज यानी 31 जुलाई को अपना 77वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इस मौके पर जूम से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वो अपने से ज्यादा अपनी बहन मल्लिका का बर्थडे सेलिब्रेट करने में खुश होती हैं. क्योंकि उनका बर्थडे तो अकसर स्टूडियो से स्टूडियो ही बीता है. मुमताज अपने ओपिनियन्स को खुलकर रखने में विश्वास करती हैं. उन्होंने बताया कि वो कभी अपने बर्थडे पर छुट्टी नहीं ले पाईं क्योंकि इंडस्ट्री में तब सिर्फ आदमियों की सुनी जाती थी. वो एक ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं जहां सिर्फ मेल को-एक्टर्स की बात मानी जाती थी. 

हीरो की मर्जी से चलती थी इंडस्ट्री

मुमताज बोलीं- उन दिनों सब कुछ हीरो की मर्जी से तय होता था. शायद इनके लिए केक कटिंग सेट पर होते होंगे. हीरो जो भी चाहते थे, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उसका पालन करते थे. मैं बस अपना काम करती थी और ज्यादातर अपने आप में ही रहती थी. मैं समय की इतनी पाबंद थी कि मैं ठीक 9 बजे स्टूडियो पहुंच जाती थी. लोग मेरी गाड़ी के आने पर अपनी घड़ियां मिलाते थे.

Advertisement

राजेश खन्ना से नहीं था अफेयर

मुमताज ने राजेश की लेट लतीफी पर भी बात की और कहा- ये सच है. लेकिन हम जानते थे कि हमें अपने शेड्यूल को कैसे मैनेज करना है ताकि मेरा समय बर्बाद न हो. हम बिना मूड और शेड्यूल के इतने तालमेल में थे कि लोग सोचते थे कि हम रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, हमारे बीच कोई अफेयर नहीं था. काका (राजेश खन्ना) उन सालों में अंजू महेंद्रू के साथ थे जब हम साथ काम कर रहे थे. अंजू मेरी बहुत अच्छी दोस्त थीं और आज भी हैं. काका और मैं जानते थे कि कैसे बिना डिस्कस किए अपना काम निकाल लेना है. 

क्यों करियर के पीक पर की थी शादी

करियर के पीक पर मुमताज ने इसे अलविदा कह मयुर माधवानी से शादी कर ली थी. इसकी वजह मुमताज ने अपनी रूढ़ीवादी इरानियन फैमिली को बताया और कहा- उन्हें लगा कि फिल्म इंडस्ट्री एक बुरी जगह है, जहां ऐसे लोग हैं जो मेरे पीछे पड़े हैं. उन्होंने मुझे अल्टीमेटम दिया कि या तो मैं अपने पति को ढूंढ लूं. या फिर वो मेरे लिए ऐसा करेंगे. मैंने मयूर से शादी की और मैं बहुत खुश हूं. बेशक, मैं उससे उतना नहीं मिल पाती जितना मैं चाहती हूं. वो लगातार ट्रैवल करते रहते हैं. मैं हमारे पास जो है, उससे खुश हूं. दाल रोटी काफी है. लेकिन वो सुनता नहीं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement