एक्ट्रेस मौनी रॉय किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. अब खबर है कि मौनी शादी करने वाली हैं. जी हां, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनी रॉय दुबई बेस्ड बैंकर सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. एक्ट्रेस के फैंस के लिए यह खबर बेहद सरप्राइजिंग है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से लिखा कि मौनी और सूरज जल्द ही शादी कर सकते हैं. मौनी, सूरज और उनके परिवार वालों के बहुत करीब हैं और अब वे अपने रिलेशनशिप को अगले लेवल पर लेकर जाना चाहती हैं. सूत्र के मुताबिक -सूरज के पैरेंट्स के साथ मौनी का कंफर्ट लेवल उनकी शादी को लेकर एक्ट्रेस के फैसले का अहम फैक्टर होगा.
मालूम हो कि सूरज के साथ मौनी के अफेयर को लेकर पहले भी काफी चर्चा हो चुकी है. लेकिन इस मामले पर मौनी ने चुप्पी साधे रखी. 2019 में सूरज को डेट करने की खबरों पर मौनी ने कहा था कि वे इस वक्त अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.
डेटिंग के सवाल पर दिया था ये जवाब
उन्होंने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा था- 'जो लोग मेरी जिंदगी में मायने रखते हैं उन्हें पता है कि मैं सिंगल हूं.सही इंसान से मुलाकात का मुझे इंतजार है. मैं किसी के साथ भी डेटिंग करना शुरू नहीं कर सकती. इस वक्त फिल्मों के जरिए मेरी जिंदगी के लिए खुले रास्तों के प्रति मैं आभारी हूं. मुझे नहीं लगता कि अपने काम को मैं बिना अपना 100 परसेंट दिए ऐसे ही नजरअंदाज करूं'.
लॉकडाउन में दुबई में थीं मौनी
गौरतलब है कि सूरज नांबियार दुबई बेस्ड बैंकर हैं. वहीं मौनी रॉय लॉकडाउन के दौरान अपनी बहन, जीजा और उनके बच्चों के साथ दुबई में थीं. लॉकडाउन के दौरान मौनी आए दिन दुबई से अपनी फोटोज साझा करती रहती थीं. फिलहाल, सूरज के साथ मोनी की शादी को लेकर ये खबरें कितनी सच है ये वक्त आने पर पता चलेगा.
aajtak.in