Brahmastra: रणबीर-आलिया ले गए ब्रह्मास्त्र का क्रेड‍िट? मौनी रॉय के काम की नहीं हो रही बात

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की हर ओक फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा हो रही है. लेकिन फिल्म में और भी कई किरदार थे, जिनपर फैन्स की नजर ही नहीं पड़ी. इसमें नागार्जुन और मौनी रॉय का नाम सामने आ रहा है. इसपर मौनी रॉय ने कहा कि उन्हें इस बात से इतर चीजें लगती हैं. हर किसी का फिल्म में योगदान रहा है.

Advertisement
मौनी रॉय मौनी रॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय सातवें आसमान पर हैं. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में मौनी रॉय ने निगेटिव रोल प्ले किया है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो वह हर रोज सिनेमाघरों में यह कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़ती नजर आ रही है. मौनी रॉय ने भले ही फिल्म में एक निगेटिव किरदार निभाया हो, लेकिन पिक्चर हिट हो गई. हालांकि, मौनी रॉय के लिए बातें बनाई जा रही हैं कि फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के कारण बाकी के किरदारों को लोगों ने कुछ खास तव्वजो नहीं दिया. अब मौनी रॉय ने इस बात पर रिएक्ट करते हुए अपना पक्ष रखा है. 

Advertisement

मौनी ने किया रिएक्ट
पिंकविला संग बातचीत में मौनी रॉय ने बताया कि फिल्म के रिव्यू में कई लोगों ने उन्हें शामिल ही नहीं किया. जबकि वह फिल्म में एक टॉप परफॉर्मर बनकर सामने आईं. मौनी रॉय ने खुद को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का फैन बताया है. कपल के साथ काम करना मौनी रॉय के लिए काफी शानदार सफर रहा. स्क्रीन पर दोनों ही काफी जबरदस्त दिखे. इनकी केमिस्ट्री भी लोगों के बीच दमदार नजर आई, ऐसा भी मौनी रॉय मानती हैं.

न्यूज पोर्टल संग बातचीत में मौनी रॉय ने कहा, "मैं रणबीर-आलिया की बहुत बड़ी फैन हूं. दोनों के साथ काम करके मुझे बेहद अच्छा अनुभव मिला. मैं नहीं सोचती कि दोनों की वजह से मैं फिल्म में उस तरह से नजर नहीं आई, जिस तरह से मुझे आना चाहिए था. मुझे सच में लगता है कि दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के कारण कहीं न कहीं फिल्म हिट भी हुई है. दोनों ही बहुत अच्छे, शांत किस्म के इंसान हैं."

Advertisement

रणबीर और आलिया संग काम करने के अनुभव को साझा करते हुए मौनी रॉय ने कहा कि दोनों ही काम के प्रति काफी डेडिकेटेड हैं. सेट पर दोनों हमेशा उपलब्ध रहते थे. वह कहीं नहीं जाते थे. हर तरह की मार्किंग्स, रिहर्सनल्स, लाइटिंग हर छोटी चीज पर दोनों ध्यान देते थे. फिल्मों ने दोनों ने जो काम किया है, वह काबिले तारीफ है. मुझे लगता है कि दोनों साथ में किसी मैजिक से कम नहीं. मुझे लगता है कि फिल्म में मेरी भूमिका दर्शकों के बीच जगह नहीं बना पाई, क्योंकि रणबीर-आलिया जबरदस्त थे, तो यह सवाल मेरे से करना आपका गलत है. शायद आप गलत इंसान के पास यह सवाल लेकर आ गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement