हालिया रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के मां के रूप में नजर आईं मोना सिंह को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लगभग 19 साल होने को है. मोना ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो 2013 में 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से की थी.
हालांकि अपने इस लंबे टीवी करियर के बाद मोना ने टेलीविजन से दूरी बना ली है. अपने इस डिसीजन पर मोना कहती हैं, टीवी से दूरी बनाए हुए मुझे लगभग 6 साल हो गए हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि अब क्ववालिटी वाले शोज बनते नहीं हैं. मुझे अच्छे कॉन्टेंट की आदत ने बिगाड़ दिया है. मैं आउट ऑफ द बॉक्स जैसे कॉन्टेंट की आदी हो चुकी हूं. इसलिए मेरा झुकाव वेब सीरीज और फिल्मों की ओर बढ़ता जा रहा है.
मोना आगे कहती हैं, हां दुख बहुत होता है कि टीवी थोड़ा रिग्रेसिव होता जा रहा है. मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि यह महज फेज हो और जल्दी खत्म हो जाए. टीवी पर अच्छे कॉन्टेंट की वापसी हो.
मोना ने लाल सिंह चड्ढा की फिल्म आमिर खान के मां बनने का रिस्क लिया था. फिल्मों में टाइपकास्ट होने का डर नहीं सताता है. इसके जवाब में मोना कहती हैं, अगर इंडस्ट्री को मुझे टाइपकास्ट ही करना है, तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है कि इस तरह के किरदार को निभाने में, बस शर्त ही यही है कि उन्हें मेरे काम के स्टैंडर्ड से मैच करना चाहिए. मैंने इतने सारे किरदार किए हैं, उनसे बढ़-चढ़कर हो, तो मैं बिना सोचे समझे कर लूंगी. अगर बस फिल्मों में कास्ट ही करना है, तो मुझे न बोलने में कोई झिझक नहीं होगी.
मोना सिंह लाल सिंह चड्ढा में आमिरी खाम की मां का रोल प्ले कर काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. मोना हाल ही में सब टीवी पर एयर हो रहे शो पुष्पा इम्पॉसिबल में भी वकील की भूमिका अदा करते दिखाई दे रही हैं. मोना को उनके स्ट्रॉन्ग रोल्स के लिए जाना जाता है.
नेहा वर्मा