अंकिता कोंवर और मिलिंद सोमन लोगों के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. दोनों एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं डरते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही मे अंकिता ने अपने पति के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की.
मिलिंद की पत्नी का रोमांटिक अंदाज
वायरल फोटो में अंकिता, मिलिंद को किस करती दिखीं. उस फोटो को शेयर करते हुए अंकिता ने एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा. अंकिता ने बताया कि कैसे कई बार पहाड़ भी आपको प्यार और ताकत का अहसास करा देते हैं. वे लिखती हैं- सैंडकफू में बिताएं इन खूबसूरत लम्हों को याद कर रही हूं. कई बार पहाड़ भी आपको प्यार और ताकत का अहसास करा देते हैं. उम्मीद करती हूं आप भी ऐसा एक्सपीरियंस कर पाएंगे. वैसे इस वायरल फोटो में अंकिता और मिलिंद का फैशन सेंस भी कमाल लग रहा है. एक तरफ अंकिता ने नीले स्वेटर और ग्रे पैंट के ऊपर लैवेंडर रंग की जैकेट पहन रखी है, तो वहीं दूसरी तरफ मिलिंद भी काली पैंट और टी-शर्ट में जंच रहे हैं.
विवादों में भी रही ये जोड़ी
वैसे ये पहली बार नहीं है जब मिलिंद और अंकिता की कोई फोटो इतनी पसंद की गई हो. फैन्स को ये जोड़ी हमेशा पसंद आती है और हर मौके पर उनकी तस्वीर का ट्रेंड होना लाजिमी लगता है. लेकिन कई बार दोनों को अपनी फोटोज की वजह से विवादों में भी फंसता देखा गया है. कुछ समय पहले मिलिंद की एक न्यूड फोटो चर्चा का विषय बन गई थी. उस फोटो की वजह से एक्टर के खिलाफ केस तक हो गया. मिलिंद ने उस विवाद पर सफाई जरूर पेश की थी लेकिन उनका ट्रोल होने का सिलसिला नहीं थमा.
मिलिंद-अंकिता की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों ने 22 अप्रैल 2018 को शादी रचा ली थी. उस समय उनकी शादी भी काफी लाइम लाइट में रही और सोशल मीडिया पर हर तस्वीर भी काफी ट्रेंड करती दिखी.
aajtak.in