डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी अपने नए ब्राइडल कलेक्शन के साथ वापस आ गए हैं. सब्यासाची ने हाल ही में अपने 2021 कलेक्शन को लॉन्च किया है और इस कलेक्शन के बेहद खूबसूरत ऑउटफिट्स में नजर आईं मसाबा गुप्ता. पेशे से डिजाइनर और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता, सब्यासाची के 2021 कलेक्शन के लिए मॉडल की भूमिका निभा रही हैं और इसी के साथ वह खूबसूरती को एक नई परिभाषा भी दे रही हैं.
मसाबा गुप्ता ने सब्यसाची के कलेक्शन में फोटोशूट करवाया है, जिससे नजरें हटा पाना बेहद मुश्किल है. इस फोटोशूट में मसाबा डार्क स्किन ब्यूटी को रीडिफाइन करती नजर आ रही है. साथ ही वह बॉडी पॉजिटीविटी का संदेश भी फैंस को दे रही हैं. मसाबा गुप्ता ने इस कलेक्शन के कुछ बेहतरीन डिजाइन्स को पहना है.
आप मसाबा गुप्ता को 2021 कलेक्शन के फ्लोरल प्रिंट्स, डार्क और ब्राइट कलर वाले आउटफिट्स और रीगल ज्वेलरी पहने देख सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने सब्यसाची के एक्सक्लूसिव बैग्स को भी कैरी किया गया है, जो बहुत एलिगेंट हैं. जैसा कि सभी को पता है कि गर्मियां ब्राइट कलर्स और फ्लोरल प्रिंट्स के लिए होती हैं. ऐसे में सब्यसाची ने अपने कलेक्शन को वेडिंग सीजन के समय पर ही लॉन्च कर धमाल मचा दिया है.
देखें मसाबा गुप्ता का फोटोशूट यहां-
बता दें कि डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी बॉलीवुड के बड़े-बड़े कपल्स जैसे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और यहां तक कि प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस संग अन्य के वेडिंग आउटफिट्स को बना चुके हैं. वहीं मसाबा गुप्ता भी फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और बॉलीवुड की फेवरेट डिजाइनर्स में से एक हैं.
मसाबा गुप्ता ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो मसाबा मसाबा के साथ अपने एक्टिंग करियर की भी शुरुआत की थी. इस शो में उनकी जिंदगी की फिक्शनल कहानी को दिखाया गया था. शो में मसाबा की मां और एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी थीं. अब जल्द ही नेटफ्लिक्स पर मसाबा मसाबा का सीजन 2 आने वाला है.
aajtak.in