Prithviraj में संयोगिता बनेंगी Manushi Chhillar, सेट से शेयर की अनसीन फोटो, दी रॉयल अवतार की झलक

डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी के निर्देशन में बनीं यह फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज हो रही है. इसे तीन भाषाओं ह‍िंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद भी अहम किरदार में हैं.

Advertisement
मानुषी छ‍िल्लर मानुषी छ‍िल्लर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • मानुषी ने पृथ्वीराज के सेट से शेयर की फोटो
  • दो महीने बाद रिलीज होगी फिल्म

म‍िस वर्ल्ड 2017 रहीं मानुषी छ‍िल्लर जल्द ही 'पृथ्वीराज' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. यशराज फिल्म्स के इस हिस्टॉर‍िकल ड्रामा में मानुषी, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूट‍िंग शुरू हो चुकी है, अब बस इंतजार है तो फिल्म के रिलीज होने का. खैर, फिल्म ना सही, पर मानुषी ने सेट से एक अनसीन फोटो जरूर शेयर की है. 

Advertisement

मानुषी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें स्पीकर पर मानुषी का हाथ देखा जा सकता है. दिलचस्प बात ये है क‍ि मानुषी का हाथ, राजा-महाराजा के जमाने के चूड़ी-कंगन से सजा नजर आ रहा है. तो सीधी बात ये है क‍ि मानुषी ने तस्वीर के जर‍िए अपने कैरेक्टर की हल्की सी झलक दिखाई है. वे पृथ्वीराज फिल्म में संयोग‍िता के किरदार में नजर आएंगी. अपने इस रोल के लिए मानुषी ने फिल्म में हेवी जूलरी का श्रृंगार किया है. 

Vikrant Massey को तोहफे में मिली गुलजार साहब की जूतियां, एक्टर ने खुद को बताया लकी

अपने कैरेक्टर पर मानुषी का ये है कहना 

फोटो के साथ मानुषी ने लिखा- ' अपना संयोग‍िता ग्रूव ऑन कर रही हूं!'. एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के साथ लिखा #2MonthsToPrithviraj. मानुषी ने एक इंटरव्यू में अपने कैरेक्टर 'संयोग‍िता' पर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'उनकी जिंदगी, उनके मूल्यों, उनके साहस, उनके मान से बनी है और मैं खुशनसीब हूं क‍ि राजकुमारी संयोग‍िता के रोल के लिए तैयारी के वक्त मैंने उनके बारे में बहुत कुछ जाना. मुझे उम्मीद है मैंने उनके किरदार के साथ न्याय किया है. लोग उनकी कहानी देखें इसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं.' 

Advertisement

Attack Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' का जादू, दूसरे दिन कमाए इतने 

3 जून को रिलीज हो रही फ‍िल्म 

डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी के निर्देशन में बनीं यह फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज हो रही है. इसे तीन भाषाओं ह‍िंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद भी अहम किरदार में हैं. 

पृथ्वीराज, राजा पृथ्वीराज चौहान की शौर्यगाथा पर आधार‍ित है. इसमें अक्षय कुमार 'पृथ्वीराज' के रोल में और मानुषी 'संयोग‍िता' की भूम‍िका निभा रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement