सिपाही वाले ट्वीट पर बोले मनोज मुंतशिर, 'कल अक्षय ने फोन कर अपनी भूल बताई थी'

मनोज मुंतशिर का नाम इंडस्ट्री के जाने-माने लिरिसिस्ट में गिना जाता है. पिछले दिनों अजय देवगन की एक वीडियो की वजह से मनोज ट्रेंड करने लगे थे. जाने क्या है मामला और अचानक ट्रेंड होने पर क्या बोले मनोज..

Advertisement
मनोज मुंतशिर मनोज मुंतशिर

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 28 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • अक्षय की सॉरी वाले ट्वीट पर मनोज मुंतशिर ने किया रिएक्ट
  • बताया, अक्षय ने कल कॉल कर कहा था सॉरी
  • क्रेडिट देने के मामले में अक्षय से हैं सबसे आगे

इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म भुज को लेकर उत्साहित हैं. इस फिल्म में अजय एक फौजी के किरदार में नजर आने वाले हैं. पिछले दिनों ही अजय ने कारगिल दिवस पर फौजियों के लिए एक सिपाही नाम की कविता पढ़ी थी. इस वीडियो को देखकर अक्षय को लगा अजय ने ही इसके बोल लिखे हैं. ऐसे में अक्षय ने अजय के इस छुपे हुए टैलेंट की तारीफ कर डाली. 

Advertisement

 हालांकि अजय ने फौरन इस पर अपनी सफाई देते हुए अगले ट्वीट ने यह साफ कर दिया कि यह कव‍िता उन्होंने नहीं बल्क‍ि मनोज मुंतश‍िर ने लिखी है. फिर अक्षय ने भी इस पर रियेक्ट करते हुए मनोज मुंतशिर से माफी मांग ली है. सोशल मीडिया पर चल रहे इस बवाल के बीच aajtak.in ने मनोज मुंतशिर से बातकर उनकी राय जानी है. 

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं सोमी अली, पोर्न इंडस्ट्री प्रोफेशन है, कोई जबरदस्ती नहीं होती

मैं हर जगह क्रेडिट नहीं चाहता

 aajtak.in से बात करते हुए मनोज ने बताया, 'देखें, अक्षय कुमार मेरे बहुत करीब हैं. मैं उन्हें अपने बड़े भाई का दर्जा देता हूं. हमने बहुत सारी फिल्में साथ में की हैं. अक्षय ऐसे हैं, जो मुझे क्रेडिट देने में सबसे आगे रहते हैं. इसमें सिर्फ यही हुआ कि अक्षय का ध्यान ही नहीं गया होगा. मेरी जो कविता है सिपाही, वो भुज फिल्म का हिस्सा है. मेरा क्रेडिट तो भुज में हर जगह है. मैंने गाने लिखे हैं, इसके ओरिजनल डायलॉग्स भी मैंने ही लिखा है. यह बिलकुल भी जरूरी नहीं था कि उसी फिल्म का एक हिस्सा अगर ट्वीट किया जा रहा है, तो उसमें भी मुझे क्रेडिट मिले.'

Advertisement

आदित्य को रियलिटी शो से मिले करोड़ों के ऑफर, फिर क्यों छोड़ रहे होस्टिंग

अजय के इस वीडियो के दौरान मौजूद थे मुंतशिर

मनोज आगे कहते हैं, जब अजय सर यह पोयट्री शूट कर रहे थे, तो उस वक्त भी मैं मौजूद ही था. मुझे उन्होंने शेयर भी किया था. मैंने ही कहा था कि इस पोस्ट मेरे मुझे क्रेडिट नहीं चाहिए क्योंकि नाम तो हर जगह है ही. तो ये मुद्दा का मामला था ही नहीं. अजय सर ने ट्वीट किया है, वो बिलकुल सही था. आप देखें, तो उन्होंने भुज का नाम भी नहीं लिखा था. 

अक्षय कुमार का कल कॉल आया था

इसी में लोगों को गलतफहमी हो गई कि अजय देवगन ने लिखी है. वही गलतफहमी अक्षय को भी हो गई. मेरी अक्षय सर से कल बात भी हुई. उन्होंने मुझे कॉल कर कहा कि सॉरी यार, मैं दूसरा ट्वीट कर रहा हूं. मैंने जवाब में यही कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं जानता हूं कि आप मुझे कितना प्यार करते हैं. वे दोनों इतने बड़े सुपरस्टार हैं, फौरन अपनी भूल सुधार कर ली. इसके बाद अभिषेक, सुनील शेट्टी, मिलन लुथरिया जैसे कई बड़े नामों ने मुझे क्रेडिट देते हुए ट्वीट किया था. तो मैं आपके जरिये ये बात की सफाई देता हूं कि यहां क्रेडिट खाने जैसी कोई बात ही नहीं है. ये महान लोग हैं, इन दोनों से ही मुझे कोई शिकायत नहीं है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement