कैसे लिखी फिल्म सूरज पर मंगल भारी की कहानी, सुनिए किस्सा राइटर रोहन की जुबानी

जी हाँ, फिल्म सूरज पर मंगल भारी एक बहुत अच्छी कहानी है इसमें आपको अभिनय के धुरंधर मनोज बाजपेई, दलजीत सोंध, फातिमा सना शेख, प्रिया पिलगांवकर, अन्नू कपूर, विजय राज जैसे दर्जनों कलाकार एक साथ देखने को मिलेंगे.

Advertisement
रोहन शंकर रोहन शंकर

अनुराग गुप्ता

  • मुंबई,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

इस दिवाली लंबे समय बाद सिनेमाघरों में चमकेगा फिल्मों का सूरज और क्या पड़ेगा कोरोना का मंगल भारी जी हाँ फिल्म मेकर अभिषेक शर्मा की फिल्म "सूरज पर मंगल भारी" इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म के स्क्रीन राइटर रोहन शंकर से खास बातचीत में रोहन ने बताया फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से.  

जी हाँ, फिल्म सूरज पर मंगल भारी एक बहुत अच्छी कहानी है इसमें आपको अभिनय के धुरंधर मनोज बाजपेई, दि‍लजीत, फातिमा सना शेख, प्रिया पिलगांवकर, अन्नू कपूर, विजय राज जैसे दर्जनों कलाकार एक साथ देखने को मिलेंगे. ये कहानी है दो कल्चर की दलजीत सोंध जो एक नॉर्थ इंडियन हैं और मनोज बाजपेई एक महाराष्ट्रियन का किरदार निभा रहे हैं.  

Advertisement

दोनों ही समाज का खट्टा-मीठा रिश्ता आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा. फिल्म की कहनी 1995 के दौर की है जहां मुंबई की चॉल की रियल कहानी भी आपको देखने को मिलेगी मैंने फिल्म की कहनी अभिषेक शर्मा जी से उनका प्लाट समझा और फिर पूरा दिल लगा कर उससे लिखा. सारे एक्टर्स ने फिल्म में काम भी बहुत अच्छा  किया है. मुझे उम्मीद हो कि ये फिल्म आपके लिए इस दिवाली में एंटरटेनमेंट का तोहफा साबित होगी.

देखें: आजतक LIVE TV

फिल्म "मथुरा लाइव" कैसे बनी सुपर हिट फिल्म "लुका छिपी"

जी हां ये किस्सा बहुत इंट्रेस्टिंग है. मैंने जब फिल्म "लुका छिपी" लिखी थी जिसका पहले नाम लुका छिपी नहीं बल्कि मथुरा लाइव " था, लेकिन बाद में बदल कर "लुका छिपी" रख दिया गया जो की फिल्म के लिए अच्छा साबित हुआ. उस समय मैं काम की तलाश में ही था तभी " ज़ी" फिल्म्स के डायरेक्टर अभिषेक व्यास जी ने मुझे बुलाया और कहा की फिल्ममेकर अभिषेक शर्मा एक फिल्म बना रहे हैं जिन्होंने सुपरहिट फिल्म तेरे बिन लादेन बनाई थी.

Advertisement

तभी मैं जिनका फैन था यानी अभिषेक शर्मा का उनसे मिलने का  मौका मिला जो की एक कमाल के डायरेक्टर हैं. उनके लिए मैं एक बात और कहना चाहूंगा की भले ही राइटर ने कहानी बहुत अच्छी लिखी लेकिन जब तक उससे निभाने के लिए सही कलाकारों का चयन न हो तो कहानी में जान नहीं आती.  जिस काम को अभिषेक सर ने बखूबी किया है सभी किरदारों की कास्टिंग में वो खुद इन्वॉल्व रहे और एक से बढ़कर एक कलाकारों को फिल्म के लिए फाइनल किया.

फिल्म के राइटर रोहन से करवाई फिल्म मेकर ने एक्टिंग

जी हां ये बात सही है की मुझे अभिषेक जी ने बहुत इनसिस्ट किया कि मैं फिल्म सूरज पर मंगल भारी में एक छोटा सा एक्ट करना चाहता हूं. मैंने पहले मना किया लेकिन बार-बार कहने के बाद मैंने वो किरदार निभाया. मुझे बड़ा मजा आया क्योंकि मेरी मांं मुझे टीवी स्क्रीन पर देखना चाहती थी इस लिए भी मैंने वो रोले किया लेकिन मैं आपने किरदार के बारें में आपसे अभी बात नहीं कर पाऊंगा. लेकिन सभी एक्टर्स ने मेरी बहुत मदद की.  खासतौर पर मनोज बाजपेई ने मुझे बहुत इनकरेज किया. एक्टिंग करने के लिए वो हमेशा कहते थे की तू कर लेगा. 

Advertisement

रोहन शंकर की आने वाली फिल्में होंगी अनोखे सब्जेक्ट्स पर आधारित

जी हांं सूरज पर मंगल भारी के बाद में अपारशक्ति खुराना और प्रनुतन बहल स्टारर होगी जिसकी शूटिंग बनारस में पूरी भी हो चुकी है. लीड एक्टर के तौर पर ये फिल्म अपारशक्ति की पहली फिल्म होगी जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. फिल्म का नाम है "हेलमेट" जिसे डायरेक्टर सतनाम रमानी ने बनाया है और ये बहुत जल्द रिलीज होने वाली है.

इसके अलावा कृति सनन और पंकज त्रिपाठी स्टारर हिंदी फिल्म "मिमी " की कहानी भी रोहन शंकर ने ही लिखी है. राइटर रोहन शंकर ने आपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म " लालबाग ची रानी से शुरू किया था लेकिन उन्हें सफलता मिली साल 2019 में आई डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म "लुका छिपी" से जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सनन ने कमाल की एक्टिंग की थी और फिल्म बॉक्सऑफिस पर खूब चली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement