मुंबई में कोरोना कर्फ्यू, वर्क फ्रॉम होम के लिए तैयार हुईं मलाइका अरोड़ा, शेयर की फोटो

मलाइका अरोड़ा पिछले साल कोरोना की चपेट में आ गई थीं. 7 सितंबर 2020 को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. करीब 13 दिन तक घर में आइसोलेट रहने के बाद उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि वह बीमारी से उबर चुकी हैं.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र में प्रतिबंध कड़े हो गए हैं. फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग भी बुरी तरह बाधित हो रही है. इस बीच, फिल्मी सितारे भी फिर से वर्क फ्रॉम मूड में आ गए हैं. सब फिर से घर से काम करने की तैयारी में जुट गए हैं. मलाइका अरोड़ा को ही ले लीजिए उन्होंने एक फोटो शेयर की. इसमें वे आई ग्लास पहने हुए हैं और अपने फोन को बड़े ध्यान से देख रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए वर्क फ्राम होम की बात कही. 

Advertisement

मलाइका ने पोस्ट कर लिखा ये

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कैप्शन लिखा- तैयार हो जाओ, वर्क फ्राम होम के लिए. 

बता दें कि 13 अप्रैल को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बिना पूर्ण लॉकडाउन लगाते हुए जनता कर्फ्यू की अपील की और नियम सख्त कर दिए. उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चैन को तोड़ना जरूरी है. एक मई तक ये प्रतिबंध लागू रहेंगे. 

मलाइका अरोड़ा पिछले साल कोरोना की चपेट में आ गई थीं. 7 सितंबर 2020 को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. करीब 13 दिन तक घर में आइसोलेट रहने के बाद उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि वह बीमारी से उबर चुकी हैं. 

उन्होंने लिखा था- आखिरकार मैं घर से निकल रही हूं. कम दर्द और तकलीफ में इस बीमारी से निजात मिल गई, इसके लिए भगवान का शुक्रिया. उन्होंने डॉक्टर्स, मेडिकल टीम और बीएमसी को भी धन्यवाद कहा था. 

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो मलाइका ने हाल में ही नेटफिलिक्स की वेब सीरीज द फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में दिखी थीं. इसके साथ ही मलाइका इंडियाज बेस्ट डांसर को जज भी करती हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement