क्या रिलीज से पहले चेहरे का प्रमोशन करेंगी रिया चक्रवर्ती? उलझन में हैं मेकर्स

रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के पोस्टर्स और टीजर वीडियो से रिया को दूर रखने की वजह ये मानी जा रही है कि प्रोजेक्ट को किसी भी तरह के विवाद से बचाया जा सके.

Advertisement
रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'चेहरे' का टीजर वीडियो बीते दिनों रिलीज किया गया है. फिल्म पहले 30 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी लेकिन फिर कुछ चीजों को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने ये फैसला किया कि इसे 9 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. मालूम हो कि फिल्म के पोस्टर्स और टीजर वीडियो से रिया चक्रवर्ती को अब तक दूर रखा गया है.

Advertisement

रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के पोस्टर्स और टीजर वीडियो से रिया को दूर रखने की वजह ये मानी जा रही है कि प्रोजेक्ट को किसी भी तरह के विवाद से बचाया जा सके. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में लंबे वक्त तक विवादों में रहीं रिया चक्रवर्ती के लिए रूमी शुरुआत से ये बात कहते रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती निर्दोष हैं. रूमी ने कहा था कि उनका परिवार ये सारी चीजें डिजर्व नहीं करता है जो उनके साथ हो रही हैं.

प्रमोशन के सवाल पर कनफ्यूज मेकर्स

रूमी ने कहा कि उनके पिता ने कई सालों तक देश की सेवा की है. सुशांत विवाद से पहले भी मैं उसके साथ काम कर चुका हूं. मैं लंदन में सुशांत और उसे कास्ट करके एक लव स्टोरी शूट करना चाहता था. हालांकि शायद भगवान ने कुछ और ही सोच रखा था. जानकारी के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट तेजी से नजदीक आ रही है और अब मेकर्स के बीच इस बात को लेकर सुगबुगाहट बढ़ गई है कि क्या रिया को फिल्म का प्रमोशन कराने के लिए आगे लाना चाहिए या नहीं.

Advertisement

क्या लगे थे रिया चक्रवर्ती पर आरोप?

बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि जब फिल्ममेकर्स ने किसी विवादों में फंसे कलाकारों को प्रोजेक्ट से उसकी रिलीज डेट तक हटाकर रखा है ताकि प्रोजेक्ट प्रभावित नहीं हो. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत की मौत के बाद उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने और उनसे पैसे ऐंठने के आरोप लगे थे. लंबे वक्त तक उनका मीडिया ट्रायल चला और कोर्ट में केस अब भी जारी है. हालांकि उन पर कुछ भी साबित नहीं हो सका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement