अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज में नजर आने वाली एक्ट्रेस मानवी गागरू ने सगाई कर ली है. मानवी को अपने किरदार सिद्धि पटेल के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वो टीवीएफ के शो ट्रिपलिंग में भी नजर आ चुकी हैं. ट्रिपलिंग में मानवी ने चंचल का रोल निभाया था. मानवी ने अपनी सगाई का ऐलान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ किया. इसी के साथ इंटरनेट पर हलचल मच गई है.
मानवी ने की सगाई
इंस्टाग्राम पर मानवी गगरू ने अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें वो किसी आउट्डोर कैफे में बैठी नजर आ रही हैं. मानवी को तस्वीर में मुस्कुराते देखा जा सकता है. अपने चेहरे को उन्होंने एक हाथ से छुपाया हुआ है. इसही हाथ की उंगली में मानवी ने एक क्यूट-सी डायमंड रिंग पहनी है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'तो ये हुआ... #Engaged.'
मानवी गागरू की ये खुशखबरी देखने के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. एक्टर सुमीत व्यास ने कमेंट किया, 'ओये बधाई हो.' गजराज राव ने लिखा, 'कौन है जो सपनों में आया… कौन है जो दिल में समाया?' मानवी की को-स्टार बानी जे ने लिखा, 'ओह हैलो. हमें तो काफी समय से पता है लेकिन हां इस पोस्ट का इंतजार हमें भी करना पड़ा.' सयानी गुप्ता कमेंट में लिखती हैं, 'चलो अब बात बाहर आ ही गई है. लव यू और जीजा जी को भी प्यार.'
नहीं किया मंगेतर के चेहरे-नाम का खुलासा
वैसे एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर का फोटो शेयर नहीं किया है. ना ही उन्होंने मंगेतर के नाम का खुलासा किया है. बहुत से यूजर्स को ये पोस्ट देखने के बाद लग रहा था कि मानवी गागरू मजाक कर रही हैं और उन्होंने किसी प्रोजेक्ट के लिए ये पोस्ट शेयर किया है. मानवी के फैंस को ये खुशखबरी अचानक पाकर काफी बड़ा झटका भी लगा है. कई यूजर्स एक्ट्रेस से रीक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो अपने मंगेतर का चेहरे का दीदार भी उन्हें करवाएं.
मानवी गागरू को पिछली बार ट्रिपलिंग के सीजन 3 में देखा गया था. उन्होंने उजड़ा चमन और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों में भी काम किया है. टीवी शो धूम मचाओ धूम से मानवी को इंडस्ट्री में ब्रेक मिला था. ट्रिपलिंग और फोर मोर शॉट्स प्लीज सीरीज ने उन्हें फेम दिया.
aajtak.in