क्या है Shahrukh Khan के 'मन्नत' का असली नाम, कितने करोड़ में खरीदा था बंगला?

1997 में फिल्म यैस बॉस की शूटिंग के वक्त शाहरुख खान ने पहली बार मन्नत को देखा था. तभी शाहरुख खान ने ये फैसला कर लिया था कि वो एक दिन इस बंगले को जरूर खरीदेंगे. उस वक्त मन्नत में गुजराती बिजनेसमैन नरीमन दुबास रहते थे.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • चर्चा में शाहरुख खान का बंगला मन्नत
  • जेल से रिहा होकर घर लौटे आर्यन
  • कितने करोड़ में खरीदा था शाहरुख ने मन्नत?

इन दिनों सुपरस्टार शाहरुख खान का आशियाना मन्नत काफी चर्चा में है. शनिवार को किंग खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में जमानत मिलने के बाद मन्नत लौटे हैं. शाहरुख खान के इस बंगले को बेटे के स्वागत के लिए सजाया गया. मन्नत के बाहर फैंस का तांता दिखा. इन सभी वजहों से मन्नत की हर वक्त चर्चा हो रही है. लेकिन क्य आप जानते हैं शाहरुख-गौरी के इस मन्नत का रियल नाम क्या है?

Advertisement

क्या है शाहरुख खान के बंगले मन्नत का असली नाम?

मुंबई में सितारों के आलीशान बंगलों में मन्नत भी शामिल हैं. मुंबई का इसे आइकॉनिक प्लेस भी कहा जाता है. किंग खान के फैंस मुंबई आकर मन्नत के बाहर फोटो क्लिक कराना नहीं भूलते. 1997 में फिल्म यैस बॉस की शूटिंग के वक्त शाहरुख खान ने पहली बार मन्नत को देखा था. तभी शाहरुख खान ने ये फैसला कर लिया था कि वो एक दिन इस बंगले को जरूर खरीदेंगे. उस वक्त मन्नत में गुजराती बिजनेसमैन नरीमन दुबास रहते थे. तब मन्नत का नाम विला विएना (Villa Vienna) हुआ करता था.

हेल्थ चेकअप, काउंसलिंग, डाइट...आर्यन खान के लिए शाहरुख-गौरी ने तैयार किया खास रूटीन!
 

2001 शाहरुख खान की बंगले के मालिक से मुलाकात हुई और किंग खान ने  Bai Khorshed Bhanu Sanjana Trust ये बंगला खरीदा. खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान ने ये बंगला उस वक्त 13.32 करोड़ में खरीदा था. आज इसकी कीमत 200 करोड़ के आसपास है. शाहरुख खान के बंगला खरीदने के 4 साल तक ये Villa Vienna के नाम से ही रजिस्टर्ड था. फिर साल 2005 में ऑफिशियली इस बंगले का नाम मन्नत रखा गया. 

Advertisement

क्या शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं राजकुमार राव-पत्रलेखा? ऐसी है चर्चा
 

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने काफी सतर्कता के साथ अपनी फिल्मों का सलेक्शन किया है. फिल्म पठान एक्टर की अपकमिंग मूवी है, इसमें शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण हैं. किंग खान के साथ जॉन अब्राहम भी पठान में स्क्रीन शेयर करेंगे. शाहरुख के फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement