KL Rahul ने साझा किए 2021 के यादगार पल, गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी संग शेयर की अनसीन PHOTO

वीड‍ियो में केएल राहुल के क्रिकेट Tours,फैमिली टाइम और अथ‍िया शेट्टी के साथ क्रिकेटर के खास मोमेंट्स देखे जा सकते हैं. उन्होंने 2021 को इन स्पेशल मोमेंट्स के लिए धन्यवाद दिया है. वैसे देखा जाए तो केएल राहुल और अथ‍िया के लिए साल 2021 काफी शानदार रहा.

Advertisement
केएल राहुल-अथ‍िया शेट्टी केएल राहुल-अथ‍िया शेट्टी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • केएल राहुल ने अथ‍िया संग शेयर की अनसीन फोटो
  • 2021 के यादगार पलों को किया साझा

अथ‍िया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल चर्च‍ित कपल्स बन चुके हैं. जब से दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफ‍िश‍ियल किया है तब से फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को एक्साइटेड रहते हैं. अब नए साल पर केएल राहुल ने अपने बीते साल के कुछ यादगार पलों को एक साथ समेटकर एक वीड‍ियो के जर‍िए शेयर किया है. इस मोंटाज वीड‍ियो में अथ‍िया और केएल राहुल की कुछ अनसीन तस्वीरें भी हैं, जो उनके फैंस के लिए नए साल के तोहफे से कम नहीं है. 

Advertisement

वीड‍ियो में केएल राहुल के क्रिकेट Tours,फैमिली टाइम और अथ‍िया शेट्टी के साथ क्रिकेटर के खास मोमेंट्स देखे जा सकते हैं. उन्होंने 2021 को इन स्पेशल मोमेंट्स के लिए धन्यवाद दिया है. वैसे देखा जाए तो केएल राहुल और अथ‍िया के लिए साल 2021 काफी शानदार रहा. दोनों ने एक साथ क्वाल‍िटी टाइम बिताया है. इंग्लैंड में टेस्ट मैच के दौरान अथ‍िया, केएल राहुल के साथ थीं. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थीं. 

जब रोमांंटिक सीन्स करने में छूटे पसीने, ऑनस्क्रीन Kiss करने में हिचकिचाए ये एक्टर्स

अथ‍िया के बर्थडे पर केएल राहुल ने किया था इजहार 

केएल राहुल ने कुछ समय पहले अथ‍िया के बर्थडे पर अपने प्यार का इजहार किया था. रिलेशन के इंस्टा ऑफ‍िश‍ियल करने के बाद दोनों के रिश्ते पर काफी चर्चा हुई थी. दोनों को अहान शेट्टी की फिल्म तड़प के प्रीमियर में साथ देखा गया था. प्रीमियर में अथ‍िया के पापा सुनील शेट्टी और मां माणा शेट्टी भी साथ थीं. यहां केएल राहुल और अथ‍िया एक-दूसरे का हाथ पकड़े साथ दिखाई दिए थे. 

Advertisement

Jersey की एक्ट्रेस Mrunal Thakur को हुआ कोरोना, खुद को किया आइसोलेट

जब सुनील से पूछा गया था अथ‍िया के रिलेशन पर सवाल 

इंग्लैंड टूर के समय सुनील शेट्टी से बेटी के रिलेशन पर सवाल पूछा गया था. इसपर सुनील ने कहा था, "ये सभी रिपोर्ट्स हैं, मेरे पास इन बातों पर कॉमेंट करने के लिए कुछ भी नहीं है." उस वक्त सुनील तो अथ‍िया और केएल राहुल की तरह ही उनके रिलेशन के बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया था. लेक‍िन बाद में कपल ने अपने प्यार का इजहार पब्ल‍िक के सामने कर ही दिया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement