KBC: अमिताभ बच्चन को उनके कंप्यूटर स्क्रीन में क्या नजर आता है? जानिए सारी डिटेल

केबीसी के इस सीजन में खेल को खेलने का तरीका पहले की तरह ही रहेगा. यानि अमिताभ और कंटेस्टेंट अपने-अपने कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बैठेंगे और फिर खेल शुरू किया जाएगा.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 28 सितंबर से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. पहले की तुलना में इस बार कई चीजें अलग होंगी जिनमें से एक है ऑडियंस का नहीं होना. केबीसी से इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब सेट पर कोई ऑडियंस नहीं होगी. इसके अलावा भी कई नियमों में बदलाव किए गए हैं.

Advertisement

खेल को खेलने का तरीका पहले की तरह ही रहेगा. यानि अमिताभ और कंटेस्टेंट अपने-अपने कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बैठेंगे और फिर खेल शुरू किया जाएगा. हम सभी ने देखा है कि हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट की कंप्यूटर स्क्रीन पर क्या कुछ नजर आता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अमिताभ के सामने वाली कंप्यूटर स्क्रीन पर क्या चीजें नजर आ रही होती हैं?

कौन बनेगा करोड़पति के कंटेस्टेंट रहे एक शख्स ने इस राज का खुलासा किया था. केबीसी में 12 लाख 50 हजार रुपये जीतने वाले अभिनव फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलते वक्त अमिताभ के पीछे की तरफ बैठे हुए थे. उन्होंने बताया कि वह वहां बैठ कर अमिताभ की स्क्रीन और तमाम अन्य चीजों पर गौर कर रहे थे.

अभिनव ने बताया कि बिग बी के कंप्यूटर स्क्रीन में एक ब्लैक जोन होता है जिससे दोनों कंप्यूटर ऑपरेट किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस ब्लैक जोन में ही सारा कंटेंट लिखा होता है. इसके अलावा पूछे जाने वाले सवालों से लेकर खिलाड़ी द्वारा जीती गई धनराशि और इस्तेमाल हो चुकीं लाइफलाइन्स तक सब कुछ अमिताभ के कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ता है.

Advertisement

अमिताभ को पहले पता चल जाता है जवाब

अभिनव ने बताया कि हॉट सीट पर बैठे खिलाड़ी के बारे में सारी जानकारी अमिताभ को उनके स्क्रीन पर दिखाई दे रही होती है. इसके अलावा खिलाड़ी द्वारा सवाल का जवाब दिए जाने पर जवाब लॉक करते ही अमिताभ की स्क्रीन पर पता चल जाता है कि उस सवाल का जवाब सही है या गलत.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement