फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे ना जाने कितने स्टार होते हैं जो ना जाने अपने लंबे करियर के दौरान ढेर सारे रोल्स करने के बाद भी एक ऐसे रोल की तलाश में रहते हैं जो उनकी जिंदगी बदल दे. और कभी-कभी कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं जिन्हें कोई एक ऐसा रोल मिल जाता है जो देखते ही देखते उनकी पहचान बन जाता है. ऐसा ही एक रोल है बाहुबली में कटप्पा का. ये रोल प्ले किया साउथ इंडस्ट्री के नामी एक्टर सथ्यराज ने. उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं एक्टर के बारे में कुछ रोचक बातें.
सथ्यराज का जन्म 3 अक्टूबर 1954 को हुआ. एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था. वे एम जी रामचंद्रन और राजेश खन्ना के बहुत बड़े फैन थे. शुरुआती समय में एक्टर को फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. सथ्यराज की मां नहीं चाहती थीं कि वे एक्टर बनें. अपनी मां की इच्छा के खिलाफ सथ्यराज चेन्नई में एक्टर बनने आ गए. उस समय उन्हें इंडस्ट्री के ही कुछ नामी लोगों ने कह दिया कि यहां पर उनका कुछ नहीं हो सकता है और वे वापस लौट जाएं. मगर इसके बाद भी सथ्यराज ने वहीं रुकने का निर्णय लिया.
70s और 80s वो दौर था जब साउथ इंडस्ट्री में शिवाजी गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन, जैसे सितारे अपनी जगह बना चुके थे. और लीड विलन में भी कई ऐसे एक्टर्स थे जिन्होंने अपने पांव जमाए हुए थे. इस वजह से सथ्यराज को पहले तो बहुत छोटे रोल्स ही करने को मिले. मगर धीरे-धीरे उन्हें अच्छे रोल्स भी मिले और बढ़ते वक्त के साथ सथ्यराज ने अपनी एक्टिंग को एक्सप्लोर भी किया.
कटप्पा के लिए पहली पसंद नहीं थे सथ्यराज
फिर उनके हाथ वो रोल लगा जिसने उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिला दी. बाहुबली फिल्म में कट्टपा का रोल. फिल्म में उनके रोल को बहुत पसंद किया गया. मगर पहले ये रोल उन्हें नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल को ऑफर हुआ था. मगर बिजी शेड्यूल के चलते मोहनलाल ने ये रोल प्ले करने से मना कर दिया था. इसके बाद ये रोल सथ्यराज के हाथ लगा. और फिर इतहास गवाह है. सथ्यराज को इस किरदार में उनके शानदार अभिनय के लिए कई सारे अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.
aajtak.in